• img-fluid

    कर्नल पद पर पहुंचने वाली सुमन कुमारी हरियाणा की पहली महिला, पिता श्रीलंका में हुए थे शहीद

  • April 09, 2023

    नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट कर्नल सुमन कुमारी हरियाणा की पहली महिला और पूरे देश से नवोदय स्कूलों की पहली स्टूडेंट है जो कर्नल के पद पर प्रमोट की गई हैं. वह नायक ओम प्रकाश ढुल की बेटी हैं, जो 36 साल पहले श्रीलंका में ऑपरेशन पवन के दौरान शहीद हो गए थे. उन्होंने 20 साल पहले सेना में कमिशन हासिल की थी.

    लेफ्टिनेंट कर्नल सुमन पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में तैनात हैं. उनके पति भूपेश सहारन भी कर्नल हैं. वह हिसार के कुंभा गांव के रहने वाले हैं और उनकी तैनाती चंडीगढ़ में है. उनके पिता मुंढाल गांव के निवासी थे और 1987 में श्रीलंक में अभियानों के दौरान शहीद हो गए थे. सरकार ने उन्हें शहीद का दर्जा किया था.

    सुमन कुमारी 2003 में सेना में हुईं नियुक्त
    पिता की शहादत के बाद सुमन की मां अपनी दो बेटियों और एक बेटे को लेकर घिरई गांव में शिफ्ट हो गईं. इस बीच सुमन का पाबरा के नवोदय स्कूल में दाखिला कराया गया. सेना में उनकी नियुक्ति 6 सितंबर 2003 को हुई थी. उनकी एक बहन और उनके भाई हरियाणा सरकार में काम करते हैं. सुमन और भूपेश सहारन का बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि उनकी बेटी पांचवीं कक्षा में है. इससे पहले हरियाणा के जींद में भी एक शहीद की बेटी ने अपने परिवार का नाम रौशन किया था.


    पूनिया परिवार की बेटी ने रचा इतिहास
    जींद जिले में सिधवी खेड़ा गांव के रहने वाले हुक्मचंद पूनिया आजादी से पहले ब्रिटिश के अधीन भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हो गए थे. उनका बेटा ओमप्रकाश सेना में मेजर हैं और पूनिया के सभी पोते सेना में हैं और देश की सेवा में लगे हैं. पूनिया परिवार की चौथी पीढ़ी भी सेना में भर्ती हुई. लेफ्टिनेंट आकृति पूनिया को 2018 में सेना में कमिशन मिला था. वह जम्मू कश्मीर में सीमा पर तैनात थीं. उनके चाचा प्रदीप, पिता राजीव और उनके एक चाचा संजीव भी सेना में हैं और कर्नल के पद पर हैं.

    Share:

    नौ राज्यों ने चुनिंदा अपराधों की जांच के लिए सीबीआई को दी गई आम सहमति वापस ली

    Sun Apr 9 , 2023
    नयी दिल्ली । तेलंगाना और मेघालय सहित (Including Telangana and Meghalaya) नौ राज्यों (Nine States) ने चुनिंदा अपराधों की जांच के लिए (To Investigate Select Crimes) केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को दी गई आम सहमति (Consensus Given) वापस ले ली (Withdraw) । केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा को बताया कि दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved