उज्जैन। खंदार मोहल्ले के सुलभ कॉम्पलेक्स को नशेडिय़ों ने अड्डा बना रखा है। इसके तोडऩे के लिए कल निगम के कुछ अधिकारी और गैंग मौके पर गए थे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो अधिकारियों को कार्रवाई रोकनी पड़ी। हालांकि गैंग ने रेती वाले बाबा क्षेत्र के आसपास की गुमटियों के अतिक्रमण हटा दिए। उल्लेखनीय है कि लोहे का पुल क्षेत्र में उपकेश्वर मंदिर के आगे रेती वाले बाबा की मजार से लेकर यहाँ बने सुलभ कॉम्पलेक्स तक कई लोगों ने इसकी आड़ में अतिक्रमण कर अवैध गुमटियाँ लगा रखी थीं। वहीं कई लोगों की शिकायत थी कि यहां स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स को नशेडिय़ों ने अड्डा बना लिया है।
इसके कारण यह सुलभ कॉम्पलेक्स लोगों के उपयोग नहीं आ पा रहा और अनैतिक गतिविधियाँ यहां चल रही हैं। शिकायत के बाद कल नगर निगम के अधिकारी और गैंग कार्रवाई के लिए पहुँचे थे। क्षेत्र के लोगों को जब पता चला कि नगर निगम की गैंग सुलभ कॉम्पलेक्स तोड़ रही है तो उन्होंने सार्वजनिक सुविधा से वंचित होने का हवाला देते हुए इसका विरोध किया। ऐसे में अधिकारियों को सुलभ कॉम्पलेक्स तोडऩे की कार्रवाई रोकनी पड़ी। हालांकि रेतीवाले बाबा के आसपास की अवैध गुमटियाँ कार्रवाई कर गैंग ने हटा दी। अधिकारियों का कहना है कि सुलभ कॉम्पलेक्स पर कार्रवाई के लिए अब वे संभागायुक्त से आदेश लेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved