• img-fluid

    बड़ा सघर्षमय रहा सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन, मां नहीं चाहती थीं राजनीति में जाएं सुक्खू

  • December 11, 2022

    नई दिल्‍ली । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ लेने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जब छात्र राजनीति (Politics) में कदम रखा, तो उनकी मां यह नहीं चाहती थीं कि सुक्खू राजनीति में जाएं.वह चाहती थीं कि सुखविंदर सिंह सुक्खू किसी सरकारी सेवा में जाएं, ताकि घर-परिवार का गुजर-बसर हो सके.

    उनके पिता रशिल सिंह एचआरटीसी में ड्राइवर हुआ करते थे. इससे पहले सुक्खू के पिता ने घर-परिवार के गुजर-बसर के लिए टैक्सी और ट्रक भी चलाया है. एचआरटीसी में ड्राइवर रहते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिता को मात्र 90 रुपए की तनख्वाह मिलती थी. जिसमें छह लोगों का गुजारा करना होता था.


    सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते थे सुक्खू
    हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां संसार देई याद करती हैं कि सुक्खू ने जब छात्र राजनीति में कदम रखा, तो वे इसे लेकर सहज नहीं थीं. वह चाहती थीं कि सुखविंदर सिंह सुक्खू कोई छोटी-मोटी सरकारी नौकरी कर लें, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो जाए.

    हर मां की तरह सुक्खू की मां की चिंता भी अपने बेटे के लिए स्वभाविक थी, लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह ठान लिया था कि वो राजनीति में ही अपना भविष्य बनाएंगे. सुखविंदर सिंह सुक्खू छात्र राजनीति के बाद पहले पार्षद, फिर विधायक और अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर पहुंच चुके हैं. सुक्खू की इस सफलता पर उनकी मां का खुशी का ठिकाना नहीं है. क्योंकि वे जिस सरकारी नौकरी में अपने बेटे को देखना चाहती थीं, आज उसी सरकार में उनका बेटा शीर्ष पर जा पहुंचा है.

    मां बोलीं- सुक्खू ने लोगों के हित के लिए काम किया
    संघर्षशील जीवन से आगे बढ़कर सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां को विश्वास है कि सुक्खू लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे. उनकी मां संसार देई बताती हैं कि विधायक के तौर पर भी सुक्खू लगातार जनता के साथ जुड़े रहे और लोगों के हित के लिए काम किया. अब जब उनके पास पूरे प्रदेश की कमान है, तो वह इस काम को और बखूबी से कर सकेंगे.

    Share:

    बच्चों के यौन शोषण पर CJI की टिप्‍पणी, सरकार दुर्व्यवहार की शिकायते दर्ज करने परिवारों को करें प्रोत्‍साहित

    Sun Dec 11 , 2022
    नई दिल्‍ली। देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बच्चों का यौन शोषण एक छिपी हुई समस्या है क्योंकि यहां चुप्पी की संस्कृति (culture) है, इसलिए सरकार द्वारा परिवारों को दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, भले ही अपराधी परिवार का सदस्य ही क्यों न हो। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved