• img-fluid

    नए साल से सुक्खू सरकार शुरू करेगी ये खास योजना, लाखों लोगों को होगा फायदा

  • December 12, 2023

    शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. ऐसे में सुक्खू सरकार अब तक चुनाव से पहले दी 10 गारंटियों में से दो ही गारंटी पूरी कर पाई है. एक जहां ओल्ड पेंशन योजना लागू हुई है. वहीं. 600 करोड़ रुपये से अधिक स्टार्टअप योजना का भी आगाज किया गया है. हालांकि, सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये महीना देने की योजना भी बना ली है, लेकिन अब तक महिलाओं को ये पैसे नहीं मिले हैं.

    फिलहाल, धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार नए साल में जनवरी 2023 में गोबर खरीद शुरू करेगी. सीएम सुक्खू ने कहा कि जो लोग पूछ रहे हैं कि सरकार कब 2 रुपये किलो गोबर खरीदेगी तो उन्हें बता दूं कि गोबर खरीदना लक्ष्य नहीं है. किसान की समृद्धि कैसे हो, किसान कैसे दुग्ध उत्पादन और प्राकृतिक खेती की तरफ जाए…यही कोशिश है.


    जनसभा के दौरान सीएम ने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला की 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को जनवरी माह से 1500 रुपए की राशि मिलेगी. जिन महिलाओं को अभी 1100 रुपए पेंशन के रूप में मिलते हैं, उन्हें भी अगले वर्ष से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने दूध का खरीद मूल्य 6 रुपए बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनवरी, 2024 से गोबर खरीद योजना शुरू करेगी.उन्होंने कहा कि यह फैसला किसानों की समृद्धि की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा.

    गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश में 10 गारंटी की घोषणा की थी. इसमें दो रुपये किलो के हिसाब से गोबर सरकार खरीदेगी. लेकिन एक साल बाद भी यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है. हिमाचल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से यह मॉडल लिया था.

    Share:

    'कांग्रेस है तो Money Heist स्टोरी की क्या जरूरत...' PM मोदी ने साधा निशाना

    Tue Dec 12 , 2023
    नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चल रही छापेमारी पूरी हो गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इस मामले पर ट्वीट कर निशाना साधा. पीएम मोदी ने बीजेपी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved