• img-fluid

    64 करोड़ का बकाया नहीं चुका पाई सुक्खू सरकार, कुर्क होगा दिल्ली का हिमाचल भवन

  • November 19, 2024

    शिमला/नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के हिमाचल भवन (Himachal Bhawan) की कुर्की (attachment) के आदेश जारी हो गए हैं. 64 करोड़ (64 crores) रुपए का बकाया न चुका पाने की वजह से हिमाचल हाई कोर्ट (High Court) ने दिल्ली के मंडी हाउस के नजदीक बने हिमाचल भवन को अटैच करने के आदेश दिये हैं. हाई कोर्ट के इस आदेश ने हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा गर्म कर दिया है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

    दरअसल, साल 2009 में सेली हाइड्रो कंपनी को हिमाचल सरकार ने 320 मेगावाट का बिजली प्रोजेक्ट आवंटित किया था. प्रोजेक्ट लाहौल स्पीति में लगाया जाना था. सरकार ने उस समय प्रोजेक्ट लगाने के लिये BRO को सड़क निर्माण का काम दिया था.


    समझौते के मुताबिक सरकार कि जिम्मेदारी थी कि वह कंपनी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए, ताकि कंपनी समय पर प्रोजेक्ट का काम शुरू कर सके, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस मामले में कंपनी ने साल 2017 में हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की.

    कंपनी ने बताई प्रोजेक्ट बंद होने की वजह
    कंपनी के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया था कि प्रोजेक्ट लगाने के लिए सुविधाएं न मिलने के कारण कंपनी को प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा और इसे वापस सरकार को दे दिया गया. लेकिन सरकार ने अपफ्रंट प्रीमियम जब्त कर लिया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने सरकार को सेली कंपनी को 64 करोड़ अपफ्रंट प्रीमियम देने के आदेश दिए.

    15 दिन में जांच कर पता लगाने के आदेश
    कोर्ट ने कंपनी को अपफ्रंट प्रीमियम 7 फीसदी ब्याज सहित याचिका दायर होने की तारीख से देने के आदेश भी सरकार को दिए हैं. अदालत ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव को 15 दिन में जांच कर पता लगाने को कहा है कि किन दोषी अधिकारियों की चूक के कारण राशि जमा नहीं की गई.

    अफसरों से वसूली करने का आदेश
    कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा है कि ब्याज की राशि 7 प्रतिशत ब्याज सहित अगली सुनवाई यानी 6 दिसबंर को देनी होगी. इसे दोषी अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से वसूल करने को कहा गया है. यह फैसला हिमाचल हाईकोर्ट के जज अजय मोहन गोयल की अदालत ने सुनाया है. हालांकि, सरकार ने कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ एलपीए दायर कर दी है.

    Share:

    धनुष से लड़ाई के बीच, नयनतारा को मिला इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का सपोर्ट

    Tue Nov 19 , 2024
    नई दिल्ली: नयनतारा (Nayanthara) और धनुष (Dhanush) दोनों ही काफी समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं. बीते दिनों श्रुति हासन (Shruti Haasan) और ऐश्वर्या राजेश जैसी कई साउथ एक्ट्रेस (South Actress) ने नयनतारा के ओपन लेटर पर रिएक्ट किया था. शनिवार को नयनतारा ने धनुष को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. इंडस्ट्री में दोनों ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved