• img-fluid

    सुखलिया बना कोरोना का गढ़,12 और मिले

  • September 23, 2020

    • 24 घंटे में कोरोना मरीजों के मिलने का फिर रिकॉर्ड टूटा
    • 471 मरीज  और बढ़े, आधा दर्जन ही नए क्षेत्र

    इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 471 पॉजिटिव मरीज और मिल गए हैं। हालांकि रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में यह संख्या 451 बताई गई, लेकिन सुबह क्षेत्रवार जारी सूची में और मरीज बढ़ गए। हालांकि नए क्षेत्र लगातार घट रहे हैं और 6 क्षेत्रों में 6 मरीज ही मिले, लेकिन सुखलिया सबसे बड़ा कोरोना गढ़ बन गया है, जहां 12 मरीज और मिले हैं।
    अब रोजाना 400 से अधिक ही मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि 3 हजार से ज्यादा ही सेम्पलों की जांच की जा रही है। कल भी 3315 की जांच की गई, जिसमें 451 पॉजिटिव और 2851 नेगेटिव और 5 रिपीट सेम्पल बताए गए। मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अधिकृत रूप से 516 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं उपचाररत 3954 मरीज हैं, जो कि तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। इधर क्षेत्रवार जारी सूची में 471 मरीज पॉजिटिव बताए गए, जिनमें अलका नगर, शबरी कालोनी, तराना कालोनी, काश्मी पलट, मीना नगर, अनंतपुरी कालोनी जैसे नए क्षेत्रों में एक-एक मरीज मिले हैं, तो सुखलिया और उससे जुड़ी कालोनियों में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है और 24 घंटे में 12 मरीज और मिल गए।

    Share:

    जीएसटी के नोटिस से झल्लाया कारोबारी डिप्टी कमिश्नर को जूता मारने दौड़ा, फाइलें फेंकी

    Wed Sep 23 , 2020
    इंदौर।  जीएसटी के नोटिस से झल्लाया कारोबारी डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में घुसकर उन्हें जूते से मारने दौड़ा और वहां रखी फाइलें भी फेंक दीं। कमिश्नर ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की है। संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक डीएस चौहान जीएसटी के स्टेट टैक्स डिप्डी कमिश्नर हैं। कमिश्नर ने शिकायत में बताया कि उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved