img-fluid

सुखलिया में फिर 15 पॉजिटिव, जिला कोर्ट का भी खुला खाता

October 04, 2020


478 कोरोना मरीज और बढ़ गए 24 घंटे में, 7 नए क्षेत्रों के दस मरीज भी शामिल

इन्दौर। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। 24 घंटे में और 478 मरीज जुड़ गए। नंबर वन संक्रमित क्षेत्र सुखलिया में 15 और पॉजिटिव मिल गए हैं। दूसरी तरफ 7 नए क्षेत्रों में जहां दस मरीज मिले, वहीं जिला कोर्ट का खाता भी खुल गया, जहां एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है, जबकि पुराने क्षेत्रों में शामिल किला मैदान और ग्रामीण क्षेत्र मेथवाड़ा में 13-13 मरीज और बढ़ गए हैं।

कल 2823 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें 478 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि सैम्पलों की संख्या कल घटी और 1700 सैम्पल ही लैब में जांच के लिए भेजे गए। हालांकि इन दिनों रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा किए जा रहे हैं, जिनकी संख्या 65 हजार के पार पहुंच गई है। 4466 कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन और अस्पतालों में चल रहा है तो मरने वालों की संख्या 592 पहुंच गई है। इधर क्षेत्रवार जारी सूची के मुताबिक 7 नए क्षेत्रों में दस मरीज मिले हैं। इनमें सरकार नगर में 3, मेहता कालोनी में 2 और जिला कोर्ट सहित जय अंबे बाग गजनोदखेड़ा और माउंटबर्ग टाउनशिप बायपास पर एक-एक मरीज मिला है। वहीं सबसे अधिक संक्रमित क्षेत्र सुखलिया में फिर एक साथ 15 पॉजिटिव मिले तो किला मैदान क्षेत्र में 13, वहीं सुदामा नगर में 12, पल्हर नगर, विजयनगर में 10-10, छावनी, द्वारकापुरी में 8-8 मरीजों का और इजाफा हो गया। गांधीनगर, खंडवा रोड पर भी 7-7 और मरीज मिले हैं तो लोधीपुरा, नगीन नगर, योजना क्रमांक 54 में भी 6-6 मरीज और बढ़ गए। इसी तरह खजराना, नवलखा और खातीवाला टैंक, न्यू पलासिया, पीपल्याकुमार में 5-5 तो मूसाखेड़ी, विनोबा नगर, परदेशीपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

अक्टूबर के तीसरे दिन बढ़ा मरीजों का आंकड़ा
अक्टूबर शुरू होते ही तीसरे दिन संक्रमित मरीजों के आंकड़े में इजाफा हुआ है। हालांकि संख्या के हिसाब से पिछले 3 दिनों की तुलना में 477 मरीज ही आए हैं, लेकिन कुल जांच में यह आंकड़ा 16.90 प्रतिशत आया है। अक्टूबर की पहली तारीख को ही 495 मरीजों का सर्वाधिक आंकड़ा आया था, लेकिन यह कुल जांच का 12.51 प्रतिशत ही था। यह मरीज 2 अक्टूबर को बढ़कर 15.19 प्रतिशत हो गए, जब 481 मरीजों की संख्या सामने आई। 3166 मरीजों की जांच में से यह संख्या आई थी, लेकिन कल आई संख्या में मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया, जो चिंताजनक है। यह आंकड़ा 16.89 प्रतिशत तक पहुंच गया। कल कुल 2823 जांच की गई थीं, जो कम है, लेकिन इसमें 477 सर्वाधिक मरीज मिले हैं। वहीं नेगेटिव मरीजों की संख्या 2329 रह गई है, जो अक्टूबर में कम है। कल 1700 सैम्पल लेकर लैब को भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट आज आएगी। यह संख्या भी पिछले 3 दिनों के मुकाबले कम है। जिस तरह से मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है उससे माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसका प्रतिशत बढ़ सकता है। वैसे राहत की बात रही कि कल अस्पतालों से 122 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, वहीं अन्य होम आइसोलेशन के 400 मरीज भी डिस्चार्ज किए गए। इस तरह कल कुल 522 मरीज अपने घर पहुंच गए, जो पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या से ज्यादा हैं।

Share:

एसडीएम गाड़ी को लॉक कराना भूले, 50 हजार का चूना लगा

Sun Oct 4 , 2020
इंदौर। परिवार सहित खरीदी करने आए धार जिले के एसडीएम को इंदौर में 50 हजार रुपए का फटका लग गया। एसडीएम कन्फ्यूज हैं कि ये 50 हजार उनकी कार से किसी ने चुराए या किसी दुकान में भूल आए। दरअसल कल सरदारपुर एसडीएम विजय पिता रमेश राय कार से परिवार के साथ इंदौर खरीदी करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved