नई दिल्ली (New Delhi)। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (President Sukhdev Singh Gogamedi Murder) की हत्या के दौरान गंभीर रूप से घायल अजीत सिंह (Ajit Singh seriously injured) ने भी अस्पताल में दम तोड़ (died in hospital) दिया. कुछ दिन पहले शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ (Shooter Nitin Fauji and Rohit Rathod) ने घर में घुसकर सुखदेवी सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद अजीत सिंह जब सुखदेव को बचाने गए तो दोनों बदमाशों ने उनपर भी फायरिंग झोंक दी. इस दौरान सुखदेव की मौके पर मौत हो गई. वहीं अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज शुरू हुआ. अजीत कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की और पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया. इसके बाद दोनों बदमाश नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को बीते रविवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 22 से पकड़ लिया. इस दौरान उनका सहयोगी उधम सिंह भी मौजूद था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि अजीत का सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा था. बता दें कि अजीत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का गार्ड था।
इस गोलीबारी में सुखेदव सिंह गोगामेड़ी, नवीन शेखावत और अजीत सिंह सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने हाल ही में एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही एक छात्रा को भी गिरफ्तार किया है. जिसने हत्यारों को हथियार सप्लाई कराने में भूमिका निभाई है और साथ ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की रेकी में भी अहम भूमिका निभाई थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 5 दिसंबर को गोगामेड़ी को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved