img-fluid

488 कोरोना मरीजों के साथ सुखलिया नंबर वन

September 26, 2020

  • 408 इलाके ऐसे ही, जहां 15 दिनों से कोई मरीज नहीं मिला
  • जबकि पांच में ही 2 हजार से ज्यादा हो गए

इन्दौर।  लगातार हॉटस्पॉट बना सुखलिया अब इंदौर जिले का ऐसा नंबर वन इलाका हो गया है जहां सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। 488 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ सुखलिया जहां नंबर वन है तो 408 इलाके हालांकि ऐसे भी हैं जहां 15 दिनों में कोई मरीज सामने नहीं आया। लेकिन सुखलिया सहित 5 इलाकों में ही 2 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। दूसरे स्थान पर खजराना है, जहां 382, सुदामा नगर में 375 तो मालवा मिल और विजय नगर में भी मरीजों की संख्या सवा 600 से अधिक हो चुकी है और यह सिलसिला जारी है।
रात को जारी होने वाले मेडिकल बुलेटिन में तो नेगेटिव-पॉजिटिव से लेकर मरने वालों का आंकड़ा और अस्पताल से डिस्चार्ज व उपचाररत मरीजों की जानकारी दी जाती है। वहीं सुबह जो क्षेत्रवार सूची तैयार होती है उसमें पता चलता है कि 24 घंटे में किन इलाकों से कितने मरीज मिले। शुरुआत में मुस्लिम इलाके सबसे अधिक संक्रमित थे। उसके बाद मिल एरिया में कोरोना संक्रमण फैला, जो कायम है, जिससे सुखलिया नंबर वन कोरोना हॉटस्पॉट बन गया, जहां निरंतर मरीज मिल रहे हैं। 24 घंटे में हालांकि 4 मरीज मिले, पर कल तक 484 मरीज यहां हो चुके थे। वहीं इसके सहित 5 क्षेत्रों में ही 2 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं, जबकि इन 5 क्षेत्रों के अलावा योजना 71 में 200, नंदा नगर में 195, परदेशीपुरा, योजना 78, मूसाखेड़ी, छावनी, नेहरू नगर, राजमोहल्ला, जूनी इंदौर, भागीरथपुरा, योजना 54, एरोड्रम रोड जैसे क्षेत्रों में भी 150 से 200 तक मरीजों की संख्या पहुंच गई है। न्यू पलासिया में 130 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल चुके हैं तो गुमाश्ता नगर सवा सौ का आंकड़ा पार कर चुका है। महालक्ष्मी नगर में भी इतने ही मरीज मिल गए हैं। वहीं पुराने क्षेत्रों में शामिल जूना रिसाला, सदर बाजार में 130 से ज्यादा तो चंदन नगर, योजना 71 में 120, मनोरमागंज में 115, खातीवाला टैंक में 110 से ज्यादा, द्वारकापुरी 108 और बिचौली मर्दाना 105 से अधिक मरीजों के साथ ऐसे टॉप दो दर्जन से अधिक इलाकों में शामिल हो गया है।

Share:

पॉश इलाका साकेत कोरोना का नया ठिकाना, 8 पॉजिटिव बढ़े

Sat Sep 26 , 2020
24 घंटे में 468 मरीजों का और इजाफा, 8 नए क्षेत्रों से 12 भी शामिल इंदौर। 24 घंटे में मरीजों की संख्या 468 और बढ़ गई है, जिसके चलते कुल मरीजों का आंकड़ा 22 हजार 500 तक जा पहुंचा है। मरने वालों की संख्या 538 बताई गई है तो 8 नए और इलाकों में एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved