img-fluid

सुकेश ने जैकलीन के लिए कोर्ट रूम से भेजा वैलेंटाइन डे का संदेश

February 14, 2023

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Bollywood actress Jacqueline Fernandez) और ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के रिश्ते का सच किसी से छुपा नहीं है। दोनों की पर्सनल तस्वीरें (personal photos) हो या फिर नोरा और जैकलीन की लड़ाई में अपनी प्रेमिका का पक्ष लेना सुकेश अक्सर अभिनेत्री के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ऐसा जेल में बंद होकर कर रहा है। ऐसे में वैलेंटाइन डे (Valentine day) का मौका हो और सुकेश, जैकलीन को याद न करें ….ऐसा कैसे हो सकता है। आज प्यार के इस दिन पर सुकेश ने अभिनेत्री को कोर्ट रूम से एक प्यार भरा संदेश (love message) भेजा है।

दरअसल, आज कोर्ट में हुई पेशी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल-जवाब किए तो महाठग ने जैकलीन के लिए वैलेंटाइन के इस मौके पर खास मैसेज दिया। आपको बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीडिया ने सुकेश से सवाल किया कि वह जैकलीन द्वारा लगाए गए आरोपों पर क्या कहना चाहेंगे? इसके जवाब में सुकेश ने जैकलीन के लिए मैसेज छोड़ते हुए कहा, ‘मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा। उसके पास मेरे बारे में ऐसा कहने की वजह हैं। लेकिन मैं उसके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता।’


इसके बाद मीडिया ने आने महाठग सुकेश से पूछा कि वह जैकलीन और अपने रिश्ते पर क्या कहना चाहेंगे। इस पर सुकेश ने कहा, ‘उसे मेरी तरफ से हैप्पी वैलेंटाइन डे कहना।’ गौरतलब है दोनों का रिश्ता काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा है। जैकलीन और सुकेश की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी, जिनमें अभिनेत्री की बॉडी पर लव बाइट्स नजर आए थे। जब से सुकेश और जैकलीन के कनेक्शन की असलियत का खुलासा हुआ है, तब से अभिनेत्री की जिंदगी में रोज नए-नए तूफान आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जैकलीन सुकेश के इस विश पर कैसे किएक्ट करती हैं।

हाल ही में मीडिया के सामने सुकेश को लेकर जैकलीन का गुस्सा फूटा था। अभिनेत्री ने कोर्ट के बाहर आकर सुकेश के खिलाफ खूब जहर उगला था। जैकलीन ने कहा था, ‘सुकेश ने मेरी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है और मेरी जिंदगी नरक बना दी है।’ सुकेश चंद्रशेखर इस समय 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में जेल की हवा खा रहा है।

Share:

कानपुर अग्निकांड: ड्राइवर-लेखपाल गिरफ्तार, SDM सस्पेंड

Tue Feb 14 , 2023
कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव (Madauli Village) में कृष्ण गोपाल दीक्षित (Krishna Gopal Dixit) के यहां तहसील प्रशासन की टीम (Tehsil Administration Team) अतिक्रमण हटाने गई थी. इसी दौरान टीम की परिजनों से नोकझोंक हो गई. आरोप है कि झोपड़ी में कृष्ण गोपाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved