img-fluid

पहली बार कोर्ट में सुकेश-जैकलीन का आमना सामना, ED बोला- महाठग ही मास्टरमाइंड

December 20, 2022

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपए की ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज पहली बार सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज का आमना-सामना हुआ है. महाठगी के इस मामले में कोर्ट रूम में पहली बार जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर आमने-सामने हुए हैं और इस मामले में बहस के दौरान दोनों मौजूद हैं. पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की कार्यवाही जारी है और दोनों पक्षों की ओर से दलीलें दी जा रही हैं.

सुकेश चंद्रशेखर केस से जुड़े अपडेट्स

कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू होते ही ईडी की तरफ से पेश वकील ने कहा सुकेश चंद्रशेखर ही इस मामले में मास्टरमाइंड है. ईडी के वकील ने कोर्ट को इस मामले की पुरानी कहानी बताई और कहा कि सुकेश के पास से तिहाड़ में कई सारे मोबाइल भी मिले हैं. पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि सुकेश ने पहला फोन लैंडलाइन से किया था पीडिता को, जिससे 200 करोड की ठगी की थी. सुकेश ने स्वीकार किया था कि 57 करोड़ रुपए अदिति सिंह से लिया, लेकिन जांच मे पुलिस ने पाया कि उसने 80 करोड़ लिया था.


हालांकि, सुकेश के वकील ने ईडी के वकील के आरोपों पर आपत्ति जताई. ईडी के वकील ने सुकेश का बयान पढ़कर कोर्ट को सुनाया कि सुकेश ने बताया था कि रकम का उपयोग जेल अधिकारियों और बी मोहनराज को गिफ्ट घर भेजने के लिए किया गया था. सुकेश का कहना है कि मोहनराज द्वारा मंहगी कारें और लेम्बोर्गिनी आदि कारें खरीदी गईं. कुल 26 कारें खरीदी गईं.

सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के वकीलों की मांग पर कोर्ट ने ईडी को उन आरोपों पर शॉर्ट नॉट्स देने के कहा है जिनके सबूत मौजूद हैं. इतना ही नहीं, कोर्ट ने सभी पक्षों को अपना लिखित जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. इस मामले में एक अन्य आरोपी पिंकी ईरानी के मोबाइल फोन की फॉरेंसिंक रिपोर्ट अभी तक ना जमा होने का मामला कोर्ट के समक्ष उठाया गया है. साथ ही वॉयस सैंपल की रिपोर्ट का भी इंतजार है. कोर्ट ने GFSU, गुजरात से रिपोर्ट लेकर अगली सुनवाई से पहले जमा कराने को कहा है.

ईडी ने रूल 4(२) के तहत अटैच की गई प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में लेने की मांग वाली अप्लिकेशन मूव की. ईडी ने कहा कि ये सारी कार हैं और प्रोसीड्स ऑफ क्राइम का हिस्सा हैं. इन सभी 26 लग्जरी गाड़ियों को ईडी को सौंपने का कोर्ट ने आदेश दिया.

Share:

डाइट से भी नहीं कम हो रहा वजन? तो जल्द करें ये काम, दिखने लगेगा असर

Tue Dec 20 , 2022
डेस्क: वजन कम करना काफी चैलेंजिंग टास्क होता है. अक्सर, हम अपने वजन को मेंटेन को करने के लिए डाइट चार्ट और व्यायाम का सहारा लेते हैं लेकिन कई लोगों को इसके बावजूद भी वजन कम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी कई सालों से ऐसे ही जूझ रहे हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved