नई दिल्ली: जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर जारी करके कहा कि दिल्ली एलजी के सामने उसने जो मुद्दे उठाए हैं, अगर वे गलत साबित हुए तो वह फांसी पर लटकने के लिए तैयार है. सुकेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धन शोधन अधिनियम के तहत कई मामलों का सामना कर रहा है. अपने वकील के माध्यम से भेजे गए अपने प्रेस लेटर में सुकेश ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि जैसा कि आपने और आपके सहयोगियों ने कहा है, अगर दिल्ली के एलजी के सामने पेश मेरा कोई भी मुद्दा गलत निकला, तो मैं फांसी के लिए तैयार हूं.
सुकेश ने कहा कि लेकिन अगर शिकायत सही साबित होती है, तो आप इस्तीफा दे देंगे और अच्छाई के लिए राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उसने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन ने उसे गोवा और पंजाब चुनावों के लिए पार्टी को पैसे देने के लिए कहा. सुकेश ने लिखा, “मैं चुप रहा और सब कुछ नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जेल प्रशासन से मिल रही आपकी लगातार धमकियों और दबाव के चलते जैन ने मुझे पंजाब और गोवा चुनावों के दौरान पैसा देने के लिए कहा.
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में कहा कि अगर वह झूठ बोल रहा था तो जेल प्रशासन उन पर दबाव क्यों बना रहा था या उसे अपनी पिछली शिकायत को वापस लेने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा था? केजरीवाल और जैन मुझसे लगातार पूर्व डीजी संदीप गोयल और जेल प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापस लेने के लिए क्यों कह रहे थे? मुझे आपके चुनाव अभियानों के लिए और धन देने के लिए कहने के अलावा मुझे लगातार धमकी क्यों दी जा रही थी? पूछताछ से क्यों डरते हैं? अगर आप सच्चे हैं तो आपको किस बात का डर है ?
सुकेश चंद्रशेखर ने आप नेताओं के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि वह दिल्ली एमसीडी चुनावों से पहले भाजपा के इशारे पर पार्टी और उसके नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश कर रह था. उसने लेटर में कहा कि केजरीवाल अब यह मत कहिए कि यह सब चुनाव के कारण किया जा रहा है. आप मुझे अच्छे से जानते हो. इसलिए भ्रम में न रहें कि जो कुछ मैंने कहा है उसकी गवाही नहीं दूंगा, उसके खिलाफ सबूत नहीं दूंगा. जो कुछ मेरे पास है, वह सब मैं दूंगा, जिसे तुम भली-भांति जानते हो. क्योंकि तुम्हारा मुखौटा उतरने वाला है. कृपया केजरीवालजी चुनाव जीतने के बारे में सपना न देखें क्योंकि लोग सब कुछ देख रहे हैं, आपका नाटक अब और काम नहीं करेगा. आपके कर्म, आपके झूठ, आप निश्चित रूप से बुरी तरह हार जाएंगे.
सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखे नए पत्र में आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध किया. दिल्ली एलजी को लिखे अपने पत्र में चंद्रशेखर ने कहा कि ‘मैं आपसे एक तत्काल सीबीआई जांच का निर्देश देने और मुझे प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं क्योंकि दबाव बहुत अधिक हो रहा है. AAP के बारे में सच्चाई सामने आने से पहले कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है.’ उसने ये भी आरोप लगाया कि दिल्ली उपराज्यपाल के पास उसकी शिकायत सार्वजनिक होने के बाद आप नेता सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक (जेल) उन्हें धमका रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved