मुंबई (Mumbai) जेल में बंद सुकेश चन्द्रशेखर ने अब जेल से जैकलीन (Jacqueline) को पत्र लिखा है। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी सुकेश (Sukesh Chandrashekhar) ने यह भी कहा है कि वह जैकलीन के लिए नौ दिनों तक नवरात्रि का व्रत रखेंगे।
सुकेश चन्द्रशेखर ने क्या कहा है?
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ढोंगी सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया है और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है। सुकेश अब तक जेल से कई बार जैकलीन फर्नांडीज को पत्र लिख चुके हैं। अब उन्होंने इस पत्र में कहा है कि हमारे खिलाफ सभी मामले और अपराध गलत हैं और जल्द ही हम एक साथ होंगे। जैकलीन फर्नांडीज ने कभी भी सुकेश के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। हालांकि, दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved