• img-fluid

    सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन संग खोले सारे चैट, एक्ट्रेस ने मांगी थी माफी

  • January 04, 2024

    मुंबई: 200 करोड़ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में अब एक और खुलासा हुआ है. इस केस में आए दिन नया अपडेट आता रहता है. हाल ही में महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के बीच हुई बातचीत को जारी किया है. आपको बता दें कि ये चैट (Chat) खुद सुकेश ने अपने वकील (Advocate) के जरिए साझा की है. चलिए जानते हैं इस चैट में क्या बातें हुईं?

    सुकेश चंद्रशेखर (Mahathug Sukesh Chandrashekhar) की जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) के साथ हुई बातचीत की एक चैट सामने आई है. सुकेश के वकील का दावा है कि ये चैट जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश के बीच की है. दोनों की इस बातचीत में जैकलीन सुकेश को सॉरी कहती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, वो सुकेश से माफी मांगने के साथ-साथ आई लव यू भी बोल रही हैं.


    सुकेश चंद्रशेखर के वकील का दावा है कि ये चैट साल 2021 में जब मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था उस दौरान की हैं. बताया जा रहा है कि ये चैट इसलिए सामने आई है क्योंकि हाल ही में जो चैट वायरल हुई थी जिसमें जैकलीन ने सुकेश पर कई गंभीर आरोप (serious allegations) लगाए थे. बता दें कि इस लेटर में सुकेश ने अपनी और जैकलीन की चैट के स्क्रीनशॉट्स (screenshots) भी शेयर किए है.

    मालूम हो कि जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी कि जेल में बैठकर सुकेश उनको मैसेज कर रहा है. साथ ही, जैकलीन ने कोर्ट और पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उन्हें जान का खतरा था. इस अपील के बाद से ही दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां जैकलीन ने उनपर आरोप लगाए वहीं सुकेश ने भी एक्ट्रेस के सभी राज खोलने की धमकी दी थी. साथ ही, कहा था कि वो एक्ट्रेस के खिलाफ अनदेखे सबूत उजागर करेगा. इसी के बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

    Share:

    US: कोलोराडो की अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप

    Thu Jan 4 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) होने वाले हैं। ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (former president Donald Trump ) अपनी भागीदारी दर्ज कराने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। वह अब कोलोराडो की अदालत (Against Colorado court’s decision) के फैसले के खिलाफ अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट (US Supreme Court) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved