img-fluid

सुकेश चंद्रशेखर और नोरा फतेही की Chat आई सबके सामने, ये हुई थी बाते

December 22, 2021

मुंबई। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) पिछले कई दिनों से ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ संबंधों को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम भी सामने आया है। जिसमे नोरा और सुकेश की चैट (nora and sukesh chat) भी सामने आई है। इस चैट से पता चलता है कि सुकेश नोरा को बहुत पसंद करता था।

इस चैट में, चंद्रशेखर ने नोरा से पूछा (Chandrashekhar asked Nora) था कि क्या उन्हें रेंज रोवर कार (range rover car) पसंद है। इस पर नोरा ने जवाब दिया, “हां, यह एक अच्छी रफ यूज कार (rough use car) है। यह प्यारी है, यह एक स्टेटमेंट कार (statement car) है।” फिर उन्होंने जवाब दिया, “मैं आपको और ऑप्शन दूंगा।” एक चैट में, सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को लिखा था कि, अगर आप एक मिनट के लिए बात कर सकती हैं तो मुझे इसकी खुशी होगी और इसके लिए मैं आपकी सराहना करूंगा।


सुकेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है आप या आपकी एजेंसी यह नहीं सोच रहे होंगे कि यह गिफ्ट (gift) क्यों दिया गया है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह किसी भी तरह के मकसद से नहीं दिया जा रहा है, बल्कि इसलिए कि जब आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं, तो आप उन्हें गिफ्ट देते हैं। बस इसी वजह से कर रहा हूं,

तिहाड़ जेल में बंद हैं सुकेश
कई बार ईडी ने नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज दोनों से पूछताछ की है। ईडी 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। चंद्रशेखर अभि तिहाड़ जेल में हैं। सुकेश पूछताछ के दौरान ईडी को जैकलीन (Jacqueline to ED) पर एक और आरोप लगाया है। सुकेश का कहना है कि उन्होंने अमेरिका में रहने वाली जैकलीन की बहन को पैसे ट्रांसफर (transfer) किए थे। लेकिन जैकलीन ने अपने सबमिशन में ईडी (ED in submission) को इस बारे में सच नहीं बताया है।

जैकलीन की बहन को दि इतनी डॉलर
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले के आरोप में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर ने पूछताछ के दौरान ईडी को बताया कि उन्होंने अमेरिका में रहने वाली जैकलीन की बहन गेराल्डिन को 1 लाख 80 हजार डॉलर ट्रांसफर किए, जबकि जैकलीन ने 1 लाख 50 हजार डॉलर का हि दावा किया था।

Share:

उद्धव ठाकरे छोड़ेंगे CM की कुर्सी, महाराष्ट्र को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री

Wed Dec 22 , 2021
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की तबियत को लेकर राजनीति तेज हो गई है और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपनी तबीयत ठीक होने तक मुख्यमंत्री का पदभार किसी और को सौंप देना चाहिए. ‘सीएम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved