img-fluid

सुकेश चंद्रशेखर का नया पत्र, लिखा- मुझ पर बनाया जा रहा BJP का नाम लेने का दबाव

December 18, 2022

नई दिल्ली: दौ सौ करोड़ की ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक नया पत्र जारी किया है. महाठग ने पत्र में दावा किया है कि उस पर अरविंद केजरीवाल की ओर से दबाव बनाया जा रहा है कि वह मीडिया के सामने यह कहे कि उसने पहले जो भी पत्र लिखे थे, बीजेपी के दबाव में आकर लिखे थे. सुकेश ने कहा है कि किसी ने उसे पत्र लिखने के लिए नहीं कहा. उसने अपनी मर्जी से सारे पत्र लिखे थे, जिनमें बताई गईं सभी घटनाएं और दावे सत्य हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने आगे कहा है कि उसकी इन चिट्ठियों के सामने आने के बाद एमसीडी चुनाव पर काफी असर पड़ा. आम आदमी पार्टी अपने मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र में सभी वार्ड हार गई और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में उसे 4 में से 3 वार्डों में हार का सामना करना पड़ा.

सुकेश ने अपने नए पत्र में फिर दोहराया है कि आम आदमी पार्टी के इशारे पर उसे जेल के अंदर धमकाया जा रहा है. यह पत्र एलजी द्वारा गठित एक समिति द्वारा सुकेश के दावों में प्रथम दृष्टया सबूत पाए जाने के ठीक 2 दिन बाद आया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ महाठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों की जांच के लिए गठित गृह विभाग के प्रिंसिपल सचिव की अगुवाई वाली पैनल ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. सुकेश के नए पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘एक और खुलासा सुकेश की तरफ से हुआ है. हाल ही में एक पैनल ने पाया था की सुकेश के अभी तक के आरोप संवेदनशील हैं. आज तक अरविंद केजरीवाल, जेल में बंद सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार कहते हैं. अरविंद केजरीवाल की वसूली कंपनी ठगाई करती है, देश के अंदर और जेल के अंदर.’


पिछले कुछ दिनों से सुकेश चंद्रशेखर अपनी ठगी के मामलों से ज्यादा राजनीतिक आरोपों को लेकर चर्चा में है. उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रियों सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर कई आरोप लगाए हैं. सतेंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक पर भी उसने उगाही के आरोप लगाए थे. मालूम हो कि सतेंद्र जैन इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में ही बंद है. सुकेश के वकील अनंत मलिक ने हाल ही में मीडिया से कहा था, ’14 और 15 नवंबर को सत्येंद्र जैन के खिलाफ उनके मुवक्किल की स्टेटमेंट जेल में रिकॉर्ड की गई थी. स्टेटमेंट रिकॉर्ड होने के बाद से ही सुकेश की मां के फोन पर धमकी भरी कॉल्स आ रही हैं. सुकेश ने कुछ फोन नंबर के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए थे, जिनसे उसकी मां के नंबर पर मिस्ड कॉल्स आई थीं. टेलीफोन डाइरेक्टरी वाली एप पर ये नंबर मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के नाम दिखाए गए हैं.’

गृह विभाग के एक सूत्र ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों की जांच के लिए गठित पैनल ने जेल में महाठग से दो बार मुलाकात की और दो अलग-अलग मौकों पर उसके बयान दर्ज किए. पैनल ने 14 और 15 नवंबर को मंडोली जेल में सुकेश का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने कहा कि सत्येंद्र जैन को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के असोला माइंस स्थित फार्म हाउस पर 4 किश्तों में 50 करोड़ रुपये नकद भुगतान किए थे. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी थी. सूत्र के मुताबिक गृह विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत के साथ अरविंद केजरीवाल भी भीकाजी कामा पैलेस स्थित होटल हयात रीजेंसी में सुकेश चंद्रशेखर की ओर से आयोजित डिनर पार्टी में शामिल हुए थे.’ सुकेश ने पैनल से कहा कहा कि उसके पास लेनदेन के सभी चैट और सबूत हैं, जो समय आने पर वह जांच एजेंसियों को सौंपेगा.

Share:

सोने की खरीद पर बम्पर डिस्काउंट! मांग में सुस्ती के चलते डीलर्स दे रहे हैं ये बड़ा ऑफर

Sun Dec 18 , 2022
नई दिल्ली: अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको सस्ते भाव पर खरीदी का एक शानदार मौका मिल रहा है, क्योंकि गोल्ड डीलर्स उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए बड़ी छूट की पेशकश की है. दरअसल सोने के भाव में तेजी के बाद खरीदी को लेकर ग्राहकों ने अपने हाथ रोक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved