img-fluid

Jacqueline Fernandez पर सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ से फिर लुटाया प्‍यार

April 09, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। मनीलॉन्ड्रिंग (money laundering) के अलग-अलग मामले में आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने जेल से पत्र लिखकर अपने प्‍यार एक बार फिर इजहार किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)  को को ईस्टर की बधाई दी है। सुकेश ने जैकलीन के नाम पर एक स्पेशल खत लिखा है।

बता दें कि इससे पहले आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल पिछले माह होली की भी शुभकामनाएं दीं थी। चंद्रशेखर और उनकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल दोनों को दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2022 में धोखाधड़ी के मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और ईडी की जांच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैकलीन और नोरा फतेही के अलावा कई अन्य लोगों के नाम सामने आए थे।

जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को ईस्टर की बधाई दी है। सुकेश ने जैकलीन के नाम पर एक स्पेशल खत लिखा है। इस खत में सुकेश ने जैकलीन को “मेरी बेबी, मेरी बोमा” कहा है। इतना ही नहीं, 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर इस खत के जरिए जैकलीन फर्नांडीज पर प्यार लुटाया है। पढ़िए खत में लिखी हर एक बात।

सुकेश ने लिखा कि जैकलीन, मेरी बेबी, मेरी बोम्मा। बेबी मैं आपको ईस्टर की बधाई देना चाहता हूं। मुझे पता है ये आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है। और मुझे ईस्टर एग्स के लिए आपका प्यार भी याद है। मैं उन्हें और आपको दोनों को बहुत मिस कर रहा हूं। मैं आपके अंदर के उस बच्चे को देखने के लिए बेताब हूं जो अंडो को तोड़ कर उसके अंदर कैंडिस डाला करता है…आपको पता भी है कि आप कितनी प्यारी और खूबसूरत हो। इस दुनिया में आपसा सुंदर और कोई नहीं है…आई लव यू, माय बेबी।”

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब सुकेश ने जैकलीन के नाम कोई खत लिखा हो। इससे पहले भी सुकेश कई बार खत के जरिए जैकलीन पर अपना प्यार लुटा चुके हैं। हालांकि, जैकलीन ने कभी इन खतों का कोई जवाब नहीं दिया। याद दिला दें, जैकलीन फर्नांडीस पर आरोप लगा है कि उन्होंने सच जानते हुए भी सुकेश चंद्रशेखर से दोस्ती की। उनसे ढेरों महंगे गिफ्ट लिए। कहा तो ये भी जा रहा है कि एक-समय पर दोनों एक-दूसरे को डेट भी कर रहे थे।



200 करोड़ की मनीलॉन्ड्रिंग का मामला
महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर मनीलॉन्ड्रिंग के तीन मामले चल रहे हैं और वह फिलहाल जेल में है। पहले मामले के तहत चंद्रशेखर पर सरकारी अधिकारी के रूप में दवा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से लगभग 200 करोड़ रुपये जबरन उगाही करने का आरोप लगाया गया है। कथित ठग ने अदिति सिंह से धन शोधन के एक मामले में जेल में बंद उनके पति को छुड़ाने के नाम पर जालसाजी की थी. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का नाम मुख्य मामले में आरोपी के रूप में नहीं है। वह मामले में धन शोधन जांच के तहत आरोपी हैं।

सुकेश के खिलाफ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के ‘दो पत्ते’ का चुनाव चिह्न वी के शशिकला गुट को दिलाने के नाम पर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत देने की कोशिश का मामला शामिल है। चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज तीसरा मामला दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा द्वारा वर्ष 2021 में दर्ज मामले से जुड़ा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उच्च सरकारी अधिकारी बनकर मलविंदर सिंह की पत्नी जापना सिंह से चार करोड़ रुपये की हेराफेरी की. मलविंदर सिंह वर्तमान में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में धन की कथित हेराफेरी से जुड़े एक मामले में जेल में है।

Share:

विपक्षी दलों की एकजुटता से खड़े हुए कई सवाल, जानें अब G-8 का क्या होगा?

Sun Apr 9 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । संसद (Parliament) के बजट सत्र के आखिरी दिन, लगभग 19 विपक्षी दलों के सांसदों ने हाथों में तिरंगा लिए हुए विजय चौक (Vijay Chowk) से नई दिल्ली (New Delhi) के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब तक फ्लैग मार्च (flag march) निकाला. इसके बाद सांसदों ने एक साझा एजेंडे पर सरकार पर दवाब बनाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved