img-fluid

सुसाइड नोट सीने पर चिपकाकर की खुदकुशी, मौत का कारण जान आप हो जायेंगे हैरान

March 19, 2022

निमाड़ी। निवाड़ी जिले के तरिचर कलां (Tarichar Kalan of Niwari District) में 50 वर्षीय बृजेंद्र राय (Brijendra Rai) ने शुक्रवार-शनिवार की रात विद्युत विभाग (electrical department) के द्वारा की गई कुर्की और आबकारी दिनेश राय (Excise Dinesh Rai) से परेशान होकर बरगद के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह लोगों को गांव के बाहर बरगद के पेड़ (banyan tree) पर शव लटकता दिखा था, पास जाकर उन्होंने देखा तो मालूम हुआ कि फांसी पर लचकता शव बृजेंद्र राय का है। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलस को दी। मौके पर पहुंची सेंदरी थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


बृजेन्द्र ने मरने के पहले सुसाइड नोट में इसका जिक्र किया है और उसी कागज को सीने पर चिपका कर फंदे पर झूल गया। निवाड़ी जिले के तरिचर कलां क्षेत्र के बड़ी माता मंदिर (Badi Mata Mandir) के पास बृजेंद्र राय नामक युवक ने पहले कागज पर खुदकुशी (suicide) करने की वजह लिखी। फिर उसी कागज को अपने सीने पर चिपका कर फांसी लगा ली।

खबर मिलते ही चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होंने शव को नीचे उतरवाकर उसे पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए भेजा है। गौरव राजोरिया ने बताया कि आवश्यक साक्ष्य संकलित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट (Suicide note) के आधार पर जांच कर रहे हैं। मृतक के परिजनों के बयान भी लिए जाएंगे। उसके बाद जो सत्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

Share:

'द कश्मीर फाइल्स' विवाद में कूदे IAS अफसर, कहा- मुसलमानों की हत्या पर भी फिल्म बनाएं

Sat Mar 19 , 2022
भोपाल। ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पर विवाद जारी है। राजनेताओं के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों (administrative officers) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। इसी कड़ी में अब इस मामले में मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh government) में तैनात आईएएस अधिकारी नियाज खान (IAS Niyaz Khan) ने भी बयान दिया है। आईएएस अधिकारी ने ट्वीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved