याऔंडे । कैमरून के सुदूर उत्तर क्षेत्र जेलेवेद में आत्मघाती हमले में कम से कम छह नागरिकों की मौत हो गयी है तथा 10 अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की और बताया कि देर रात हुए इस हमले में पारंपरिक शासक और उनकी पत्नी की मौत हो गयी। हमला बोको हरम की ओर से किया गया था ।
स्थानीय पत्रकार डैरो मोहम्मद के अनुसार बोको हरम ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा, “आत्मघाती हमलावर ने पारंपरिक शासक, उनकी पत्नी और दोस्तों के समक्ष बम विस्फोट कर दिया। सौभाग्य से कुछ लोग बच गए। इस घटना में हमलावर की भी मौत हो गयी।”
बतादें कि बोको हराम नाइजीरिया में स्थित एक आतंकी संगठन है, जिसका आतंक उत्तरी अफ्रीका के देशों में है। इस संगठन को इस्लामिक स्टेट्स ऑफ वेस्ट अफ्रीका प्रांर्विस (आइएसडब्लूएपी) के नाम से भी जाना जाता है। चाड और कैमरुन देश भी इसके निशाने पर आ चुके है। बोको हरम ने पूर्व में अपने पड़ोसी देशों में घुसपैठ शुरू करने से पहले 2009 में नाइजीरिया में विद्रोह शुरू किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved