img-fluid

सुहाना खान ने अलीबाग में खरीदी 12.91 करोड़ में खेती की जमीन, कागजों में खुद को दिखाया किसान

June 23, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (bollywood superstar shahrukh khan) की बेटी सुहाना खान (daughter suhana khan) ने अलीबाग के थाल गांव में खेती की जमीन खरीदी (bought land) है। इस जमीन की कीमत 12 करोड़ 91 लाख रुपये है। डेढ़ एकड़ की इस जमीन पर 2218 स्क्वॉयर फीट जगह पर निर्माण कार्य भी हुआ है। लेनदेन 1 जून को हुआ है और इसके लिए 77 लाख 46 हजार रुपये स्टैंप ड्यूटी सुहाना खान (suhana khan) के द्वारा पे की गई है। यह जमीन सुहाना खान ने तीन बहनों (अंजली, रेखा और प्रिया) से खरीदी है। तीनों बहनों को यह जमीन उनके माता-पिता से विरासत में मिली थी।


कागजों में सुहाना खान को दिखाया ‘किसान’
जमीन की खरीद के आंकड़े IndexTap.com के द्वारा जारी किए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि कागजों में सुहाना खान को एग्रीकल्चरिस्ट (किसान) दिखाया गया है। सुहाना खान की उम्र 23 साल है और वह अपने पिता की तरह ही सिनेमा जगत में कदम रख चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म The Archies जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसका निर्देशन स्टार डायरेक्टर जोया अख्तर ने किया है। फिल्म में सुहाना खान के साथ अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य और श्रीदेवी की बेटी खुशी भी नजर आएंगी।

अलीबाग में शाहरुख खान की पहले से प्रॉपर्टी
मालूम हो कि थाल गांव अलीबाग कस्बे से 12 मिनट की दूरी पर है और मांडवा जेट्टी से 31 मिनट की दूरी पर। यहीं से गेटवे ऑफ इंडिया के लिए बोट्स मिल जाती हैं। खबर है कि शाहरुख खान के पास थाल में ही एक सी फेसिंग प्रॉपर्टी और जब SRK 52 साल के हुए तो बॉलीवुड के तमाम सितारे उनके इस बंगले पर पहुंचे थे जिसमें स्विमिंग पूल से लेकर हेलीपैड तक की सुविधा मौजूद है। यह प्रॉपर्टी Déjà Vu Farm Pvt Ltd नाम से रजिस्टर्ड है, जिसमें शाहरुख खान की सासू मां सविता छिब्बर और साली नमिता छिब्बर डायरेक्टर्स हैं।

समुद्र तटीय इलाके में कई सेलेब्रिटीज के बंगले
ऑरिजनल फार्महाउस को गिराने के लिए बंगले के मालिकों पर बॉम्बे टेनेंसी एक्ट का उल्लंघन करने पर 3.6 करोड़ रुपये का फाइन 2020 में रायगढ़ कलेक्टर के द्वारा लगाया गया था। अलीबाग के तटीय इलाकों में मुंबई के तमाम सेलेब्रिटीज के घर हैं। इनमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, इंड्रस्ट्रियलिस्ट गौतम सिंघानिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अलीबाग से मुंबई की कनेक्टिविटी Ro-Ro और स्पीड बोट सेवाएं शुरू होने के बाद बेहतर हो गई थीं।

Share:

2022 में स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि 11% घटकर 30 हजार करोड़ रुपये हुई, ये हैं आंकड़े

Fri Jun 23 , 2023
नई दिल्ली। स्विस बैंकों में भारतीय व्यक्तियों और फर्मों से जमा होने वाला धन 2022 में 11 फीसदी घटकर 30,000 करोड़ रुपये (लगभग लगभग 3.42 अरब स्विस फ्रैंक (CHF)) हो गया। इसमें भारत स्थित शाखाओं और अन्य वित्तीय संस्थानों के माध्यम से जमा की गई रकम भी शामिल है। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक (SNB) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved