संतनगर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा (BJP) में जनता (Public) से विकास का एजेंडा मांगा जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा जिला भोपाल (Bhopal) में गुरूवार को एबीपी कार्यालय (ABP Office) सभागृह में प्रबुद्धजनों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संकल्प पत्र (Resolution letter) में नगर विकास के कार्यो को सूचीबद्ध करने के लिए आमजन से सुझाव लिए गए। शंशाक श्रीवास्तव ने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमजन के लिए जो सुविधाएं (The facilities) दी है उससे सभी अभिभूत है। आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के अंतर्गत 5 लाख रूपए का मुक्त इलाज गरीबों को दिया जा रहा है। ऐसी अन्य कई योजनाओं से जनता को लाभ मिल रहा है। जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी (Sumit Pachori) ने कहा कि आमजन द्वारा आज दिए गए सुझाव (Suggestion) से ही भाजपा (BJP) का संकल्प पत्र तैयार किया जायेगा। स्वच्छता (Cleanliness) के मामले में देश में इंदौर (Indore) हमेशा प्रथम रहा है। जिस तरह वहां के आमजनों से प्रशासन का सहयोग (Help) किया जिससे इंदौर आज नंबर वन बन गया है। उसी तरह भोपाल में आप सभी लोगों की राय से ही काम करने का संकल्प लेंगे। जिससे आने वाले समय में भोपाल भी स्वच्छता, विकास और सुरक्षा के मामले में नंबर वन बन सके।
संगठन प्रभारी शंशाक श्रीवास्तव के समक्ष आमजन ने सुझाव देते हुए बताया कि भोपाल में नगरीय विकास हेतु सड़क सुदृढ़ीकरण, नगर निगम की प्रशासनिक कसावट, सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरण विकास हेतु कार्य किया जाना चाहिए। सबसे अधिक महिला सुरक्षा, रहवासी संघों का योगदान एवं पथ विक्रेता हेतु अलग स्थान भी देने का सुझाव दिया। बैठक में वरिष्ठजन, प्रबुद्धजन, चिकित्सक, इंजीनियर, वास्तु, चित्रकार, पर्यावरणविद, वकील, सीए, प्राध्यापक, व्यापारी, उद्योगपति, पंथ विक्रेता संघ के पदाधिकारी, कामकाजी महिलाएं, कालेज छात्र छात्राएं, रहवासी संघों के पदाधिकारी, ऑटो चालक संघ के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर सतीश विश्वकर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, अश्विनी राय, गणेश नंदमेहर, संजय वर्मा, नीतिन सक्सेना, संजय मिश्रा, संजीव मिश्रा, रत्नेश उपाध्याय, डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा, सतेन्द्र बाथम, राजा तंवर, धनराज नायडू, इन्द्रजीत सिंह राजपूत, महेन्द्र दवे, संतोष जाट सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन पार्षद दल के पूर्व महासचिव रविन्द्र यति ने किया एवं आभार विकास बोन्द्रिया ने माना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved