नई दिल्ली । अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग (international kick boxing) प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके वाराणसी (Varanasi) के सुधीर सक्सेना ने उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) के ताशकंद शहर में आयोजित किक बॉक्सिंग इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया।
यह प्रतियोगिता 29 से 3 जुलाई 2023 तक आयोजित की गई थी। सुधीर ने 91 किलो भर वर्ग में कांस्य पदक जीता। सुधीर के इस सफलता पर उनके घर परिवार मे ख़ुशी का माहौल है।
अंतराष्ट्रीय खेल किक बॉक्सिंग जिसमें भारत की पहुंच आज तक दुर्लभ देखी गई है, ऐसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्व चैम्पियनशिप और एशियन चैंपियनशिप के सदस्य सुधीर भारत के लिए विश्व स्तर पर एक गौरवपूर्ण भूमिका के किरदार हैं। 12 राष्ट्रीय पदकों और चालीस से अधिक राज्य स्तर के विभिन्न पदकों के विजेता रहे सुधीर आज भी खेल के प्रति लगनशील और देश के लिए समर्पित उदाहरण के रूप में संघर्षरत हैं।
विभिन्न देशों में भारत का परचम लहराते आए सुधीर के बारे में भारत के किक बॉक्सिंग के कोच नीलेश सेलर का कहना है कि सुधीर के हाथों में बचपन से ही भरपूर और गजब की ताकत बरकरार है और उनके हाथों के पंचो का कोई जवाब नहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved