नई दिल्ली। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। शो में एक के बाद एक आ रहे ट्विस्ट ने फैंस के मन में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल के अपकमिंग ट्रैक को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं।
फैंस के मन में आ रहे कई सवाल
सामने आई जानकारी के मुताबिक इस सीरियल में सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) का किरदार ‘वनराज’ सुसाइड कर लेगा, जो कि शो का लीड किरदार है। ऐसे में अब सुशांशु पांडे के फैंस इस बात को लेकर परेशान हैं कि क्या राजन शाही (Rajan Shahi) के इस शो से एक्टर की छुट्टी हो जाएगी। फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार पूछ रहे हैं कि क्या ‘वनराज’ शो में अब वापसी नहीं करेगा?
View this post on Instagram
खुद एक्टर ने दूर की फैंस की चिंता
अपने इन फैंस की परेशानी खुद ‘वनराज’ यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने दूर कर दी है। सुधांशु पांडे ने सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके सुधांशु पांडे ने साफ कर दिया है कि फैंस जैसा सोच रहे हैं वैसा बिल्कुल भी नहीं है। यानी वे शो का हिस्सा बने रहेंगे और कहीं भी नहीं जाने वाले हैं।
सेट पर दिखा कोरोना का प्रकोप
बता दें बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के सेट पर भी देखने को मिले। कई स्टार्स कोरोना संक्रमित पाए गए थे। शो के लीड रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके साथ ही कुल 8 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे। रुपानी गांगली अब कोरोना निगेटिव आ गई है। वहीं बाकी लोग भी रिकवर कर रहे हैं। इसके साथ ही मुंबई में लॉकडाउन के चलते शो की शूटिंग कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved