img-fluid

‘Anupamaa’ को छोड़ने वाले है सुधांशु पांडे, मिला ये बड़ा ऑफर

November 18, 2021

मुंबई। ‘अनुपमा (Anupamaa)’ में ‘वनराज शाह’ के किरदार से सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इस रोल के जरिए सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है. सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) सिर्फ टीवी में ही नहीं, बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग (Acting in Bollywood) का लोहा मनवा चुके हैं. लेकिन, अब खबर है कि सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) टीआरपी चार्ट (TRP Chart) में अक्सर नंबर वन पर बने रहने वाले शो ‘अनुपमा’ को छोड़ने की तैयारी में हैं. लेकिन, अब खबर है कि सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है, जिसके चलते वह रातों-रात ‘अनुपमा’ छोड़ सकते हैं.



सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) को एक वेब सीरीज ऑफर हुई है, जिसके चलते वह ‘अनुपमा’ में नजर नहीं आएंगे. यानी जल्दी ही सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) एक वेब सीरीज में नजर आएंगे, जो कि पॉलिटकल ड्रामा(Political Drama) होने वाली है. इस वेब सीरीज में सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) एक यंग पॉलिटीशियन की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.
‘अनुपमा’ (Anupamaa) में ‘वनराज’ का किरदार निभाने के बाद सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में अभिनेता के फैन भी उन्हें एक नए अवतार में देखने को बेताब हैं. हालांकि, अनुपमा में उनका नजर ना आना शो की टीआरपी को जरूर प्रभावित कर सकता है. यही नहीं, अभिनेता के फैंस भी इससे निराश हो सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हैं. इस वेब सीरीज सोशल एक्टिविस्ट सुनील सिहाग गोरा बना रहे हैं, जो कि उनकी किताब डे टर्न्स डार्क पर आधारित होगी. इसकी शूटिंग राजस्थान के गंगानगर और आस-पास के कुछ इलाकों में होगी.
वेब सीरीज में सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) एक ऐसे पॉलिटीशियन के रोल में दिखाई देंगे, जो करप्शन के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है और अपने गांव के लोगों के लिए कुछ करना चाहता है. इस काम में उसके आगे कई रोड़े भी आएंगे, जिससे निपटना उसके लिए चुनौती होगी. वहीं, दूसरी ओर सवाल ये भी है कि क्या इस वेब सीरीज के लिए सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ‘अनुपमा’ छोड़ देंगे. लेकिन, आपको बता दें कि सुधांशु फिलहाल शो नहीं छोड़ रहे हैं. शो में नया ट्रेक लाया गया है, जिसमें वनराज कुछ दिनों के लिए अपने परिवार से दूर गया है. इसी बीच एक्टर अपनी वेब सीरीज की शूटिंग निपटाएंगे.

Share:

मोदी-पुतिन शिखर सम्मेलन संग ‘टू प्लस टू’ वार्ता हो सकती है आयोजित

Thu Nov 18 , 2021
नई दिल्ली। भारत-रूस (India-Russia) ‘टू प्लस टू’ (two plus two talk) रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय संवाद का पहला संस्करण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(President Vladimir Putin) की एक शिखर बैठक(summit meeting) के साथ आयोजित किया जा सकता है। यह शिखर छह दिसंबर को होने की संभावना है। घटनाक्रम से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved