img-fluid

वंदे भारत ट्रेन के जनक सुधांशु मणि ने कहा 70 फीसदी सीटें अभी खाली जाती हैं

December 05, 2023

  • इंदौर, उज्जैन, भोपाल वंदे भारत ट्रेन फेल होगी पहले से पता था, राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से शुरू की गई

उज्जैन। इंदौर से उज्जैन होते हुए भोपाल जाने के लिए शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन के लिए वंदे भारत ट्रेन के जनक सुधांशु मणि ने खुद कहा यदि एक अच्छी बस आपको लगभग उतने ही समय में कम किराए में सफर देगी तो आप महंगी ट्रेन में सफर क्यों करेंगे।


इंदौर से उज्जैन होते हुए भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की 70 फीसदी सीटें अभी भी खाली जा रही हैं। यह बात इंदौर आए वंदे भारत ट्रेन के जनक सुधांशु मणि ने कही। उन्होंने कहा कि इंदौर -भोपाल वंदे भारत फेल होगी, यह पहले से पता था। इसे केवल राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की वजह से चलाया गया। उन्होंने कहा कि यदि इंदौर से भोपाल तक का सफर एक बस आपको आधे दाम में और लगभग उतने ही समय में देती है तो आप उसे छोड़कर महंगी ट्रेन में क्यों जाएंगे? श्री मणि ने कहा कि यदि अब इंदौर भोपाल वंदे भारत के टिकट के दाम कम कर दिए जाते हैं तो यह और भी गलत होगा। इससे सरकार बड़ा नुकसान उठाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन किस रूट पर चलाई जाना चाहिए इसके लिए पहले कई बड़े सर्वे होते हैं और उनमें सकारात्मक रिजल्ट आने पर ही ट्रेन शुरू की जाती है जबकि यहां पर ऐसा नहीं हुआ। इंदौर भोपाल वंदे भारत को नागपुर तक किया गया है लेकिन इंदौर से भोपाल जाते समय सीटें खाली ही रहती हैं। सुधांशु ने यह भी बताया कि देश की सभी राजधानी ट्रेनें बंद की जाएंगी। यह धीरे धीरे होगा और हर राजधानी की जगह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लेगी। इसके साथ रेलवे स्टेशनों को बेहतर करने का काम भी तेजी से किया जाएगा।

Share:

‘मैंने विराट कोहली को नहीं हटाया था’, सौरव गांगुली का हैरान करने वाला बयान

Tue Dec 5 , 2023
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Teem India) साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के साथ अपने एक नए मिशन की शुरुआत कर रही है. साउथ अफ्रीका दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी टेस्ट (Test) कप्तानी भी इसी दौरे पर छोड़ी थी. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved