उज्जैन। इंदौर से उज्जैन होते हुए भोपाल जाने के लिए शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन के लिए वंदे भारत ट्रेन के जनक सुधांशु मणि ने खुद कहा यदि एक अच्छी बस आपको लगभग उतने ही समय में कम किराए में सफर देगी तो आप महंगी ट्रेन में सफर क्यों करेंगे।
इंदौर से उज्जैन होते हुए भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की 70 फीसदी सीटें अभी भी खाली जा रही हैं। यह बात इंदौर आए वंदे भारत ट्रेन के जनक सुधांशु मणि ने कही। उन्होंने कहा कि इंदौर -भोपाल वंदे भारत फेल होगी, यह पहले से पता था। इसे केवल राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की वजह से चलाया गया। उन्होंने कहा कि यदि इंदौर से भोपाल तक का सफर एक बस आपको आधे दाम में और लगभग उतने ही समय में देती है तो आप उसे छोड़कर महंगी ट्रेन में क्यों जाएंगे? श्री मणि ने कहा कि यदि अब इंदौर भोपाल वंदे भारत के टिकट के दाम कम कर दिए जाते हैं तो यह और भी गलत होगा। इससे सरकार बड़ा नुकसान उठाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन किस रूट पर चलाई जाना चाहिए इसके लिए पहले कई बड़े सर्वे होते हैं और उनमें सकारात्मक रिजल्ट आने पर ही ट्रेन शुरू की जाती है जबकि यहां पर ऐसा नहीं हुआ। इंदौर भोपाल वंदे भारत को नागपुर तक किया गया है लेकिन इंदौर से भोपाल जाते समय सीटें खाली ही रहती हैं। सुधांशु ने यह भी बताया कि देश की सभी राजधानी ट्रेनें बंद की जाएंगी। यह धीरे धीरे होगा और हर राजधानी की जगह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लेगी। इसके साथ रेलवे स्टेशनों को बेहतर करने का काम भी तेजी से किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved