– राष्ट्रपति ने किया है राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत
नई दिल्ली (New Delhi)। संसद के उच्च सदन (upper house of the parliament) राज्यसभा (Rajya Sabha) के सदस्य के तौर पर मनोनीत की गईं सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) के पास सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस (Information technology company Infosys) में 0.83 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य मौजूदा कीमतों के आधार पर लगभग 5,600 करोड़ रुपये है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किए जाने पर जानकारी देते हुए प्रसन्नता जताई है। इस घोषणा को सुधा मूर्ति ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मिला बड़ा तोहफा बताया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल नवीनतम शेयरधारिता सूचना के अनुसार सुधा मूर्ति के पास इंफोसिस के 3.45 करोड़ शेयर हैं। बीएसई पर इंफोसिस का मौजूदा बाजार भाव 1,616.95 रुपये प्रति शेयर है। इस हिसाब से इंफोसिस में उनकी हिस्सेदारी का मूल्य 5,586.66 करोड़ रुपये है। उनके पति एनआर नारायण मूर्ति के पास कंपनी के 1.66 करोड़ इक्विटी शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 2,691 करोड़ रुपये है।
उल्लेखनीय है कि सुधा मूर्ति इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति की पत्नी हैं। मूर्ति ट्रस्ट की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति परमार्थ कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। सुधा मूर्ति को वर्ष 2006 में पद्मश्री और इस वर्ष जनवरी में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। मूर्ति दंपति की बेटी अक्षता की शादी ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved