नई दिल्ली। भारतीय टेलीविजन और फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री सुधा चंद्रन (Actress Sudha Chandran) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) से सीनियर सिटीजन (senior citizens) के लिए एक कार्ड जारी करने की अपील (Appeal) करती हुईं नजर आ रही है ताकि हवाई यात्रा (Air travel) करते समय एयरपोर्ट (Airport) पर चेक इन(check In) और चेक आउट(Check Out) करते समय दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
दरअसल, सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) जब भी कभी हवाई यात्रा करती हैं तो एयरपोर्ट (Airport) पर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेक इन दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें रोक लेते हैं और उनके आर्टिफिशियल लिंब को उतारने और उसे चेक करने के लिए कहते हैं। चंद्रन का एक सड़क हादसे में पैर कट गया था जिसके बाद वो आर्टिफिशियल लिंब के सहारे चलती हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट में सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) ने कहा है कि सुरक्षा जांच के दौरान उनसे आर्टिफिशियल लिंब को हटाने के लिए कहा गया था। सड़क दुर्घटना में अपना पैर गंवाने के बाद भी चंद्रन का विश्वास नहीं डगमगाया और उन्होंने एक डांसर के साथ-साथ अभिनेत्री के रूप में खूब वाहवाही बटोरी। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल लिंब को खोलने की प्रक्रिया काफी कष्टदायी होता है और हवाई अड्डे के अधिकारियों से हर बार ईटीडी (ETD – विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर) का उपयोग करने का अनुरोध किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
वीडियो में उन्होंने आगे कहा ‘लेकिन हर बार जब मैं हवाई यात्राओं पर जाती हूं तो हर बार एयरपोर्ट पर मुझे रोक दिया जाता है और जब मैं सुरक्षा में उनसे सीआईएसएफ अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरे कृत्रिम अंग के लिए एक ईटीडी (विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर) करें, तब भी वह यही चाहते हैं कि मैं अपने कृत्रिम अंग को हटा दूं और उन्हें दिखाऊं। क्या यह मानवीय रूप से संभव है मोदी जी? क्या यही हमारा देश है? क्या यही वह सम्मान है जो एक महिला हमारे समाज में दूसरी महिला को देती है? मोदी जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया वरिष्ठ नागरिकों को एक कार्ड दें, जिसमें लिखा हो कि वे वरिष्ठ नागरिक हैं।’ चंद्रन ने कहा कि उन्हें हर बार हवाई अड्डे की सुरक्षा से गुजरना पसंद नहीं है और उन्होंने केंद्र सरकार से त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved