कुछ हैं मंजऱ हाल के कुछ ख्वाब मुस्तक़बिल के हैं,
ये तमन्ना आंख की है वो तक़ाज़े दिल के हैं।
नए साल की इब्तिदा में एक तरफ जहां प्रवीण दुबे साब का रीजनल न्यूज़ चैनल आ रहा है, वहीं नोयडा से एक नेशनल न्यूज़ चैनल 1 फऱवरी को मंजऱे आम पे आने को तकऱीबन तैयार है। इस चैनल का नाम है भारत एक्सप्रेस। मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती और सहाफी उपेन्द्र राय का ये चैनल सत्य-साहस-समर्पण की टैगलाइन के साथ आ रहा है। इस चैनल के ग्रुप एडिटर और एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर हैं अपने सूबे के सीनियर सहाफी (पत्रकार) सुदेश तिवारी।
ये नेशनल चैनल सभी डीटीएच और सभी केबल्स पे ऑन एयर होगा। मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया ने भी इसके नोएडा आफिस में आमद दे दी है। फिलहाल भारत एक्सप्रेस का ड्राय रन चल रहा है। इसके बिजनेस चैनल को हेमंत घई देख रहे हैं। एपीएन, न्यूज़ एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस में रहीं रश्क़ ग़ौरी ने भारत एक्सप्रेस के नोएडा आफिस में प्रोड्यूसर कम एंकर के तौर पे एंट्री ली है। रश्क़ ग़ौरी की खबरों और भाषा पे उम्दा पकड़ है। उधर भोत सीनियर सहाफी नवीन आनंद जोशी ने साधना प्लस न्यूज़ चैनल में बतौर असोसिएट एडिटर ज्वाइन किया है। नवीन गुजिश्ता 35 बरसों से सहाफत में हैं। कई अखबारों और डिजिटल पत्रकारिता कर चुके नवीन आंनद जोशी की इलेक्ट्रॉनिक् मीडिया में ये पहली पारी है। पत्रिका रतलाम में रहे अमित दुबे ने भोपाल नवदुनिया ज्वाइन किया है।अमित यहां हेल्थ बीट देख रहे हैं। आप सभी हजऱात को अपने नए ठियों पे आमद की दिली मुबारकबाद।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved