मुंबई। पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जल्द ही परदे पर वापसी कर रहा है. इस शो से जुड़ी कई जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं. शो के कलाकार भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं और हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में कृष्णा बता रहे हैं कि सुदेश (Sudesh Lehri) ने हाल ही में सैकेंड हैंड कार खरीदी(buy second hand car) है.
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कृष्णा सड़क के किनारे टहलते दिखाई दे रहे हैं. वे फैंस को बताते हैं कि सुदेश (Sudesh Lehri) ने एक सेकेंड हैंड कार खरीदी है. उन्होंने बताया कि जैसे ही सुदेश ने शो साइन किया, वे कार खरीदने में कामयाब रहे. हालांकि, आखिर में वे सभी को चौंका देते हैं. सुदेश कार की ओर कैमरा करते हैं, जो एक मलबे के अलावा कुछ भी नहीं है.
बता दें, कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) लंबे समय से साथ परफॉर्म कर रहे हैं. कॉमेडी सर्कस में उनकी जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता था और फैंस ने उनके तालमेल को काफी पसंद किया था. कृष्ण 2018 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में शामिल हुए थे, वहीं सुदेश अगले सीजन में भारती सिंह, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह के साथ दिखाई देंगे. शो के कास्ट की जब तस्वीरें सामने आई थीं तो उनमें सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) नहीं दिखाई दी थीं. जिसके बाद फैंस उनके बारे में जानना चाहते थे कि क्या वो शो का हिस्सा हैं या नहीं. इस बीच एक्ट्रेस की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट किया गया, जिसे देख कर यही अंदाजा लगाया गया कि शायद एक्ट्रेस अब कपिल शर्मा की बीवी बनती हुई नजर नहीं आएंगीं. सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने चारलोट फ्रीमैन की किताब से एक कोट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने लिखा: ‘अगर आप किसी चीज को उचित मौका नहीं देते हैं तो आपको कभी पता नहीं चलेगा कि वो आपके लिए कुछ है भी या नहीं. फिर चाहे वो एक रिश्ता हो, कोई काम हो या शहर हो या नया अनुभव हो. भले ही आप इसमें खुद को पूरी तरह से झोंक दें और पीछे न हटें. यदि यह काम नहीं करता है, तो शायद यह आपके लिए नहीं था और आप बिना किसी अफसोस के चले जाएंगे, यह जानकर कि आपने अपना पूरा दिल इसमें लगा दिया है. यह बहुत भयानक एहसास है कि आप उस स्थिति से दूर हट गए क्योंकि आप जानते हैं कि उस चीज में और ज्यादा अच्छा काम कर सकते थे. इसलिए अपने अंदर साहस खोजें और आगे बढ़ने का चांस लें, अपने अगले पड़ाव के लिए प्रेरणा खोजें, एक जब ये कर लें तो अपने आपको उसमें झोंक दें और कभी पीछे मुड़कर ना देखें.