मुंबई। कॉमेडियन सुदेश लहरी (Comedian Sudesh Lahiri) ने एक वक्त पर टी-स्टॉल (Tea Stall) पर चाय बेचने से लेकर फैक्ट्रियों में मजदूरी करने तक और जूते बनाने से लेकर सब्जी बेचने जैसे काम भी किए हैं। लेकिन उनका संघर्ष रंग लाया और आज वो एक कामयाब कलाकार हैं। सुदेश लहरी के पास मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट है जिसमें तीन बेडरूम हैं और एक विशाल डायनिंग रूम है। सुदेश लहरी के घर में वो सारी चीजें हैं जिनका मुंबई में आपके पास होना बड़ी उपलब्धि माना जाता है। मुंबई में विशाल 3 BHK हाउस और उसमें अपना प्राइवेट स्टूडियो सुदेश के पास है।
घर की खूबियां सुनकर उड़ जाएंगे होश
बिग बॉस से लेकर कॉमेडी सर्कस और ऐसे ना जाने कितने ही शोज में नजर आ चुके सुदेश लहरी के घर में मॉड्यूलर किचन है और एंटरटेनमेंट के लिए होम थिएटर रूम है, इसके अलावा उन्होंने एक विशाल लिविंग रूम बनवाया है जिसमें वो मेहमानों और फैमिली मेंबर्स के साथ वक्त बिताते हैं। सुदेश लहरी ने जब पिंकविला को अपने घर का टूर करवाया तो बताया कि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर इस घर का डिजाइन सोचा था। मुंबई में जहां सिर पर छत होना ही बड़ी बात होती है, वहीं सुदेश के पास ये आलीशान फ्लैट है।
घर में बनवाया है एक स्पेशल टी-कॉर्नर
सुदेश लहरी ने इसके बाद अपना होम थिएटर दिखाया जिसे फ्लॉन्ट करने के दौरान उन्होंने बताया कि यहां वो अपनी खुद की फिल्में देखना पसंद करते हैं, खासतौर पर सलमान खान की फिल्म रेडी। सुदेश के घर में खासतौर पर ब्लू, व्हाइट और गोल्डन थीम रखी गई है जो कि आंखों को काफी सुकून देती है। इसके बाद सुदेश ने अपना मॉड्यूलर किचन और डायनिंग एरिया दिखाया, जिसका फर्नीचर देखने लायक था। सुदेश ने अपने बेटे और बहू का कमरा भी दिखाया, और बताया कि कैसे बेडरूम के साथ उन्होंने एक खास टी-कॉर्नर भी बनवाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved