img-fluid

सुदेश लहरी की कभी सब्जियां बेचकर चलती थी रोजी रोटी, आज करोडों के मालिक

  • April 13, 2025

    मुंबई। कॉमेडियन सुदेश लहरी (Comedian Sudesh Lahiri) ने एक वक्त पर टी-स्टॉल (Tea Stall) पर चाय बेचने से लेकर फैक्ट्रियों में मजदूरी करने तक और जूते बनाने से लेकर सब्जी बेचने जैसे काम भी किए हैं। लेकिन उनका संघर्ष रंग लाया और आज वो एक कामयाब कलाकार हैं। सुदेश लहरी के पास मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट है जिसमें तीन बेडरूम हैं और एक विशाल डायनिंग रूम है। सुदेश लहरी के घर में वो सारी चीजें हैं जिनका मुंबई में आपके पास होना बड़ी उपलब्धि माना जाता है। मुंबई में विशाल 3 BHK हाउस और उसमें अपना प्राइवेट स्टूडियो सुदेश के पास है।

    घर की खूबियां सुनकर उड़ जाएंगे होश
    बिग बॉस से लेकर कॉमेडी सर्कस और ऐसे ना जाने कितने ही शोज में नजर आ चुके सुदेश लहरी के घर में मॉड्यूलर किचन है और एंटरटेनमेंट के लिए होम थिएटर रूम है, इसके अलावा उन्होंने एक विशाल लिविंग रूम बनवाया है जिसमें वो मेहमानों और फैमिली मेंबर्स के साथ वक्त बिताते हैं। सुदेश लहरी ने जब पिंकविला को अपने घर का टूर करवाया तो बताया कि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर इस घर का डिजाइन सोचा था। मुंबई में जहां सिर पर छत होना ही बड़ी बात होती है, वहीं सुदेश के पास ये आलीशान फ्लैट है।



    खुद प्लान किया इंटीरियर और फर्नीचर
    सुदेश लहरी जो कि आज करोड़ों में कमाते हैं, उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “हमने इंटीरियर डिजाइनर हायर नहीं किए, क्योंकि वो बहुत महंगे पड़ते हैं।” सुदेश लहरी में मजाक-मजाक में कहा कि उन्हें अपनी अमीरी का दिखावा करना पसंद है ताकि फैंस समझ सकें कि मुंबई जैसे महंगे शहर में भी उनके पास क्या कुछ है। सुदेश ने अपना लिविंग रूम दिखाने के दौरान बताया कि कैसे इस घर के सजावटी सामान से लेकर फर्नीचर तक और वॉलपेपर तक सब कुछ उन्होंने और उनके फैमिली मेंबर्स ने ही फाइनल किया है।

    घर में बनवाया है एक स्पेशल टी-कॉर्नर
    सुदेश लहरी ने इसके बाद अपना होम थिएटर दिखाया जिसे फ्लॉन्ट करने के दौरान उन्होंने बताया कि यहां वो अपनी खुद की फिल्में देखना पसंद करते हैं, खासतौर पर सलमान खान की फिल्म रेडी। सुदेश के घर में खासतौर पर ब्लू, व्हाइट और गोल्डन थीम रखी गई है जो कि आंखों को काफी सुकून देती है। इसके बाद सुदेश ने अपना मॉड्यूलर किचन और डायनिंग एरिया दिखाया, जिसका फर्नीचर देखने लायक था। सुदेश ने अपने बेटे और बहू का कमरा भी दिखाया, और बताया कि कैसे बेडरूम के साथ उन्होंने एक खास टी-कॉर्नर भी बनवाया है।

    Share:

    बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, इस स्पेशल FD स्कीम को लिया वापस

    Sun Apr 13 , 2025
    नई दिल्ली। अगर आप सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बैंक ने अलग-अलग अवधि की मियादी जमा योजनाओं (Term Deposit Schemes) पर ब्याज दर घटाने और 400 दिनों के लिए अपनी स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme) वापस लेने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved