• img-fluid

    अचानक एक साथ 111 लोग बीमार हुए पिथौरागढ़ के जमराड़ी गांव में

  • February 24, 2023


    पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ के जमराड़ी गांव में (In Pithoragarh’s Jamradi Village) अचानक (Suddenly) एक साथ 111 लोगों के बीमार होने से (111 People Getting Sick at once) हर कोई चिंतित है (Everyone is Worried) । यह समझना मुश्किल हो रहा है कि यह कौनसी बीमारी है। हर किसी में इस बीमारी के अलग-अलग लक्षण देखने को मिल रहे हैं। किसी को उल्टी हो रही है। तो किसी को पेट दर्द की शिकायत है।


    तीन दिन पहले गांव की एक स्कूली छात्रा की मौत के बाद गांव में लगाए गए चिकित्सा शिविर में यह बात सामने आई है। टायफाइड और पीलिया की आशंका को लेकर ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने शिविर तो लगा दिया, लेकिन बीमार पाए गए किसी भी ग्रामीण की उचित जांच नहीं की। वहीं ग्रामीणों ने संभावना जताई है कि छात्रा की मौत पीलिया की वजह से हुई है। ग्राम प्रधान कविता महर और ललित महर की मांग पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची।

    चिकित्सक डॉ. प्रतीक पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय के 54 स्कूली बच्चों की चिकित्सकीय जांच की। ये सभी बच्चे बीमार पाए गए। गांव में रहने वाले अन्य 57 लोग भी बीमार मिले। विभाग की टीम का कहना है कि बीमार पाए गए लोगों में बुखार, उल्टी, पेट दर्द, सिर दर्द सहित अन्य तकलीफों की शिकायत पायी गई। टीम इसे मौसम की वजह से होने वाली बीमारी बता रही है।

    Share:

    फेसबुक-इंस्टाग्राम की पेड सर्विस शुरू, यूजर्स भी पैसे देकर करा सकेंगे वेरिफाई

    Fri Feb 24 , 2023
    नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) की पेड ब्लू टिक सर्विस के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram) के यूजर्स भी पैसे देकर अपने अकाउंट को वेरिफाई (verify the account) करा सकते हैं। वैसे आपको याद दिला दें कि अभी तक यह सर्विस फ्री थी। फेसबुक और इंस्टाग्राम ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved