• img-fluid

    नए साल पर कोरोना केस में अचानक तेज उछाल, केजरीवाल बोले- चिंता की बात नहीं

  • January 02, 2022

    नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि राजधानी में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के मामले रोज छलांग मार रहे हैं. लेकिन चिंता और पैनिक की कोई बात नहीं है. दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए. लेकिन नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला.

    1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी यानी आज की रिपोर्ट में 3100 केस बताए जा रहे हैं. यानी साल के आखिरी दिन जो केस दो हजार से भी नीचे थे, उनकी संख्या अब तीन हजार से ऊपर पहुंच गई है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 6360 एक्टिव केस हैं. 3 दिन पहले 2291 एक्टिव केस थे. तीन दिन में तीन गुना एक्टिव केस बढ़ गए हैं.

    ‘मरीजों को नहीं पड़ रही अस्पताल की जरूरत’
    उन्होंने आगे कहा कि लेकिन 29 दिसंबर को कुल 262 बेड्स पर कोरोना मरीज भर्ती थे और 1 जनवरी को 247 बेड्स पर ही कोरोना मरीज भर्ती हैं. इसका मतलब हुआ कि जो लोग कोरोना से बीमार हो रहे हैं उन लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. सभी माइल्ड लक्षण से ग्रसित हैं.


    ‘एक भी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं’
    केजरीवाल ने कहा कि आज ऑक्सीजन के केवल 82 बेड्स पर मरज भर्ती हैं. ये आंकड़ा पिछले कई दिनों से इतना ही है. ऐसा कोई मरीज नहीं आ रहा जिसे ऑक्सीजन की जरूरत हो. जबकि आज 37 हजार कोरोना बेड्स की तैयारी है. उन्होंने कहा कि 0.22% बेड्स भरे हैं 99.78% बेड्स खाली हैं. अप्रैल में जब लहर आई थी तब आज के मुकाबले क्या हाल था. 27 मार्च दिल्ली में एक्टिव केस 6600 थे. उस दौरान ऑक्सीजन के साढ़े 1100 बेड्स भरे हुए थे आज 83 बेड्स पर ही मरीज़ हैं.

    दिल्ली में संक्रमण दर 3.64 फीसदी
    गौरतलब है कि दिल्ली में नए साल के पहले दिन 2700 से ज़्यादा कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. जबकि संक्रमण दर 3 फीसदी का आंकड़ा पार कर चुकी है. 1 जनवरी को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 2716 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले है. 21 मई 2021 के बाद से दिल्ली में सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले दर्ज हुए, 21 मई को 3009 कोरोना केस दर्ज हुए थे.

    दिल्ली में संक्रमण दर 3.64 फीसदी तक पहुंच गयी है जो पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा दर्ज हुई संक्रमण दर है. दिल्ली में संक्रमण दर 21 मई 2021 के बाद से सबसे अधिक है, 21 मई 2021 को पॉजिटिविटी रेट 4.76% दर्ज हुआ था. 1 जनवरी को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कुल 74,622 कोरोना टेस्ट हुए. इनमें से 64,623 RTPCR और 9999 एंटीजन टेस्ट शामिल है.

    Share:

    महिला थाने में 115 मामले पहुँचे...10 का निपटारा नहीं हुआ

    Sun Jan 2 , 2022
    एक वर्ष के दौरान घरेलू हिंसा की घटनाओं में कमी-पुलिस ने दी समझाईश उज्जैन। जिले के एकमात्र महिला थाने में एक वर्ष के दौरान महिलाओं को दहेज यातना और मानसिक प्रताडऩा के 115 से अधिक मामले पहुंचे थे। इनमें सभी प्रकरणों में अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिनमें घरेलू हिंसा के 50 केस भी शामिल हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved