• img-fluid

    अचानक तेज हवा, पानी, ओले से अनेक जगह हुआ नुकसान

  • April 29, 2023

    • बादलो की गडग़ड़ाहट बिजली की चमक के साथ हुई बारिश

    सीहोर। शुक्रवार को अचानक से बदले मौसम से जिलेभर में तेज गति से चली आंधी के साथ ही लंबे समय तक चली बारिश से जिलेभर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अचानक बदले मौसम के कारण अनेक लोगो को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा। तेज आंधी के कारण विद्युत विभाग को जहां लाखो रूपए का नुकसान हुआ है, वहीं अनेक पेड़ भी धराशाही हो गए। तेज हवा आंधी चलने के कारण कई जगह हाट बाजार भराए थे उन जगहो पर दुकानदारों की तिरपाल की छत हवा में उड़ गई। बिजली के पोल गिर जाने के कारण कई गांवो की बिजली ाी गुल हो गई। कई जगह ट्रांसफार्मर भी हवा पानी से खराब हो गए। बारिश के साथ ही शुक्रवार को आसमान में भारी गरज चमक के साथ हुई बारिश के साथ ही भारी ओलावृष्टि हुई। लोगो को बाजार से भागकर इधर उधर शरण लेनी पड़ी। मौसम के बदलाव का विद्युत विभाग को लाखो रूपए के नुकसान होने की खबर है।
    शुक्रवार की सुबह पांच बजे आधे घंटे बारिश हुई और उसके बाद सुबह धूप निकलने से गर्मी बढऩा शुरू हो गई, लेकिन दोपहर को नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम अचानक बदल गया और दोपहर दो बजे के बाद आधे घंटे से ज्यादा जमकर बारिश हुई और पांच से दस मिनट तक ओले गिरे। हालत यह रही कि गणेश मंदिर के पास ग्राम सेवनिया में ओले गिरने से सफेद चादर बिछ गई। सेवनिया के अलावा ग्राम छापरी, लाड़पुर, रोलूखेड़ी, मीनीखेड़ी जैसे कई गांव में ओले गिरने से वफी की चादर खेतो में बिछ गई। खेतो में काम कर रहे लोग ओलो की चपेट में आए। अनेक जगह बाहरी मवेशी बंधे हुए थे उन्हें भी इन ओलो से नुकसान उठाना पड़ा। खेतो में इस वक्त लहसुन और प्याज की खुदाई का काम चल रहा है। अनेक किसान लहसुन और प्याज की खुदाई कर चुके है वह मौसम देखकर खेतो में ही काम कर रहे थे कि अचानक आई बारिश से उनके प्याज और लहसुन की फसल पानी में भीगकर खराब हो गई। उन्हें तेज धूप दिखाकर ही मंडी ले जाया जा सकेगा। इसी तरह खेतो में इस वक्त बड़ी मात्रा में गेहूं का भूसा भी पड़ा हुआ है जो सालभर मवेशियों के काम आता है वह भी इस पानी से खराब हो गया।



    बारिश व हवा से जहां कस्बा क्षेत्र में एक पेड़ धराशायी हो गया, वहीं कुबेरेश्वरधाम में दुकानों के तेज हवा में तिरपाल उडऩे से दुकान में रखा सामाना तहस-नहस होने व पानी में भीगने से नुकसान पहुंचा है। दिन का तापमान 39 डिग्री रहा, जो बारिश के बाद गिरकर 29 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम ठंडा होने से लोगों को राहत मिली।
    शुक्रवार को दोपहर तेज बारिश दस मिनट से अधिक ओले गिरने से खेतों में दो इंच मोटी चादर बिछ गई। इधर ओले गिरने से आम की फसल प्रभावित हुई, तो खेतो में भूसा बड़े पैमाने पड़ा हुआ था। इस समय आम के पेड़ो में केरिया आना शुरू हो जाती है, लेकिन अंधड़ चलने से यह छोटी केरियां टूटकर गिर गई। इधर तेज हवा के साथ हुई बारिश से कुबेरेश्वरधाम में लगी दुकानों के तिरपाल उडऩे से काफी नुकसान हुआ है। यहां बारिश व हवा में सामान बिखर गया, वहीं टूट-फूट होने से हजारों रुपये का दुकानदारों को नुकसान पहुुंचा है।

    Share:

    मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर, मरीज और उनके परिजन होते रहे परेशान

    Sat Apr 29 , 2023
    विदिशा। मेडिकल कॉलेज में आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी के बुजुर्ग परिजन को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। लेकिन उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर अंदर ले जाने के लिए ना तो कोई वार्ड वाय था और ना ही कोई सुरक्षा गार्ड सामने आए। अधिकारी के अर्दली ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved