img-fluid

अचानक दिया आदेश, इंदौर-देपालपुर रोड पर आज से टोल, बारिश बनी दिक्कत

July 12, 2022

बैरियर और स्टाफ के रुकने की व्यवस्था नहीं , 2 से 3 दिन लगेंगे व्यवस्था जुटाने मे
इंदौर। इंदौर-देपालपुर मार्ग (Indore-Depalpur route) पर यूजेस फ्री योजना (usage free scheme) के अंतर्गत आज से टोल (toll) शुरू करने के अचानक निर्देश मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन ( Madhya Pradesh Road Development Corporation) के संभागीय कार्यालय से जारी हुए हैं। बारिश के कारण टोल एजेंसी (toll agency) यहां पर बैरियर और स्टाफ के रहने की व्यवस्था नहीं कर पाई है। ऐसे में आज से टोल शुरू होना मुश्किल है।


इंदौर-देपालपुर मार्ग (Indore-Depalpur route)  पर हल्के व भारी भार वाले वाहनों (vehicles) गुजरने के लिए टोल टैक्स ( toll tax) देना होगा। तकरीबन 4 महीना पहले इस मार्ग पर टोल लेने के निर्देश सरकार की ओर से जारी हुए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के संभागीय कार्यालय से टोल एजेंसियो से टेंडर बुलाए गए और एग्रीमेंट अनुसार जून में यहां पर टोल शुरू होना था, लेकिन नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए समय आगे बढ़ा दिया गया। अब टोल एजेंसी को बुढ़ानिया के यहां पर टोल वसूली के लिए 12 जुलाई से निर्देश जारी किए गए। अचानक दिए इस आदेश के कारण टोल एजेंसी मौके पर व्यवस्था नहीं जुटा पाई। इसके पीछे कारण बारिश के मौसम को बताया जा रहा है। टोल एजेंसी यहां पर बैरियर और रूट डायवर्ट नहीं कर पाई। इसके साथ ही मौके पर साइन बोर्ड भी नहीं लग पाए। यहां पर 10 से 12 लोगों का स्टाफ काम करेगा। इनके रहने की व्यवस्था भी टोल एजेंसी को करना है। कुल मिलाकर टोल टैक्स शुरू करने में अभी 2 से 3 दिन लग सकते है। एजेंसी को सबसे ज्यादा दिक्कत बैरियर लगाने में मौसम आड़े आ रहा है। बारिश के मौसम में वेल्डिंग करने की परेशानी बताई जा रही है।

Share:

OnePlus 10R 5G फोन पर धांसू Offer! Amazon पर 4000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट

Tue Jul 12 , 2022
नई दिल्ली: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने हाल ही भारत में अपना दमदार 5जी स्मार्टफोन OnePlus 10R 5G लॉन्च किया था. Amazon अब इस फोन को खरीदने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. गौरतलब है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट यह ऑफर एक लिमिटेड टाइम के लिए दे रही है. दरअसल, OnePlus […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved