त्रिशूर (Thrissur)। केरल के त्रिशूर जिले (Thrissur district of Kerala) में एक व्यक्ति के जेब में अचानक मोबाइल ब्लास्ट (mobile blast) होने की घटना सामने आई है। बताया जहा रहा है कि बुजुर्ग की कमीज की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट (mobile phone suddenly exploded) गया और उसमें अचानक आग लग लगी, हालांकि 76 वर्षीय बुजुर्ग झुलसने से बाल-बाल बच गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दरअसल, राज्य में एक महीने से भी कम समय में हुई मोबाइल फोन के अचानक फटने की यह तीसरी घटना है। आज की घटना उस समय हुई जब व्यक्ति मारोटिचल इलाके में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था।
1,000 रुपये में मोबाइल खरीदा
ओल्लूर पुलिस थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है. व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले 1,000 रुपये में मोबाइल खरीदा था और यह एक फीचर फोन था. उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अभी तक डिवाइस में कोई समस्या नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कोझिकोड शहर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां पैंट की जेब में रखा एक मोबाइल फोन फट जाने से एक व्यक्ति झुलस गया था। इससे पहले, 24 अप्रैल को, त्रिशूर की रहने वाली एक आठ वर्षीय लड़की की मोबाइल फोन का उपयोग करने के बाद विस्फोट होने से मौत हो गयी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved