नई दिल्ली। चीन ने झेजियांग प्रांत में अचानक से कोविड-19 के मामले बढ़ने की सूचना दी है। पूर्वी प्रांत में लाखों लोगों को यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रविवार को बताया कि नवीनतमकोविड पुनरुत्थान के बीच, झेजियांग प्रांत ने 5-12 दिसंबर के बीच 138 लोगों कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को प्रांतीय मुख्यालय हांग्जो की रिपोर्ट में कहा गया है कि झेजियांग में 138 में से 44 मामले निंगबो में, 77 मामले शाओक्सिंग में और 17 मामले प्रांतीय राजधानी हांग्जो में थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved