कानपुर। कानपुर स्थित एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (LPS Institute of Cardiology) में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग प्रथम तल पर स्थित इमर्जेंसी वॉर्ड में लगी है। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट का दावा है कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के शीशे तोड़ सारे मरीज निकाल लिए गए हैं। उन्हे दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
रविवार सुबह कार्डियोलॉजी के फर्स्ट फ्लोर स्थित इमर्जेंसी वॉर्ड (Emergency Ward) में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के चलते ग्राउंड फ्लोर में भी धुआं फैल गया। इसके बाद मरीजों को प्रथम तल की खिड़की तोड़कर बेड समेत बाहर निकाला गया। दमकल की गाड़ियां (Fire Brigade) आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। कानपुर के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र स्थित कार्डियोलॉजी बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां काफी संख्या में दिल के मरीज ऑपरेशन और इलाज के लिए आते हैं। कानपुर देहात और आस-पास के इलाकों से भी लोग यहां इलाज के लिए आते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved