पुरी। स्वतंत्रता दिवस के महत्व को दर्शाते हुए ओडिशा के मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर एक कलाकृति तैयार की। उन्होंने अपनी कलाकृति में भारत के नक्शे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने इसमें एक संदेश भी लिखा। उन्होंने पीएम मोदी की आठ फीट ऊंची कलाकृति तैयारी की और साथ में हर घर तिरंगा भी लिखा। उन्होंने यह कलाकृति 10 अगस्त को बनाई थी।
बता दें कि पीएम मोदी ने देश के लोगों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी डीपी को तिरंगे के साथ बदलने का आह्वान किया है। पीएम मोदी के इस आह्वान के बाद ही सुदर्शन पटनायक ने रेत कलाकृति तैयार की।
अपनी रेत कलाकृति को लेकर सुदर्शन पटनायक ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “आइए, प्रधानमंत्री के आह्वान पर इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय एकता और गौरव को बढ़ावा दें। हर घर तिरंगा की भावना को फिर से जगाएं। पीएम मोदी ने डीपी को तिरंगे के साथ बदलने का आग्रह किया। ओडिशा के पुरी बीच पर मेरी रेत कला।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved