img-fluid

अपनी ही दो ‘सेनाओं’ के युद्ध में जल रहा सूडान, 400 से अधिक मौतें… 3500 घायल

April 22, 2023

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को बताया कि सूडानी सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हिंसक गृहयुद्ध में 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,500 घायल हुए हैं. यूनिसेफ ने कहा कि मृतकों में कम से कम नौ बच्चे शामिल हैं और 50 से अधिक घायल हुए हैं.

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने कहा कि हिंसा बढ़ने के कारण 10,000 से 20,000 के लोग पड़ोसी देश चाड में शरण लेने के लिए भाग गए थे. मैक्सर टेक्नोलॉजीज द्वारा प्रदान की गई यह उपग्रह छवि सूडान के खार्तूम में सूडानी सशस्त्र बलों के मुख्यालय भवन के जले हुए और भारी क्षतिग्रस्त को दिखाती है.


यह लड़ाई पिछले हफ्ते शनिवार को शुरू हुई थी और तब से यह और बढ़ती ही गई है. 2021 में एक साथ सत्ता हथियाने के बाद अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स और सूडानी सेना के बीच तनाव बढ़ने लगा था.

यह तस्वीर सूडान के खार्तूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है. फ्लाइट पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं. सैन्य मुख्यालय के पास लगातार गोलाबारी होने की आवाज सुनाई दे रही. हिंसा समाप्त करने के लिए सूडान पर कूटनीतिक दबाव भी बढ़ रहा है.

Share:

16 लाख स्क्वेयर फीट बिल्टअप एरिया तैयार होगा आईटी और गारमेंट्स कम्पनियों के लिए

Sat Apr 22 , 2023
600 करोड़ से अधिक खर्च करेगा एमपीआईडीसी, आईटी पार्क, इलेक्ट्रॉनिक और गारमेंट कॉम्प्लेक्स में नई बिल्डिंगों के निर्माण पर, प्ले एंड प्ले सुविधा मिलेगी इंदौर। आईटी और टैक्सटाइल, गारमेंट्स कम्पनियों (IT and Textile, Garments Companies) की मांग पर एमपीआईडीसी (MPIDC) नई बहुमंजिला बिल्डिंगों का निर्माण कर रहा है, जहां पर निर्मित जगह प्लग एंड प्ले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved