गुमाश्ता नगर, विजय नगर, सिलीकान सिटी से भी निकल रहे हैं हर दिन मरीज
इंदौर। महू (Mhow) के कैंट एरिया में कोरोना (Corona) का विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 9 नए संक्रमित मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। इसके पहले महू के छोटा बाजार में भी कोरोना संक्रमित मिले थे। जिले के कुल 82 क्षेत्रों में 143 नए संक्रमित निकले हैं।
दूसरी ओर इंदौर की सबसे बड़ी कॉलोनियों में से एक सुदामा नगर (Sudama Nagar) में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। क्षेत्रवार सूची के अनुसार सुदामा नगर में कल फिर 5 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले भी यहां 4 नए मरीज मिले थे। साथ ही गुमाश्ता नगर (Gumasta Nagar) और नवलखा (Navlakha) कॉम्प्लेक्स में भी 4-4 नए संक्रमित निकले हैं। जिले में कुल 82 क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमित निकले हैं। इनमें स्कीम नं. 71, पलसीकर कालोनी, सुखलिया, संपत फार्म, एमजी रोड, अग्रवाल नगर, राजेंद्र नगर, पटेल नगर में 3-3 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें अधिकांश क्षेत्र नए हैं। वहीं खजराना, विजय नगर, प्रेम नगर, स्कीम नं. 103, केसरबाग रोड, सिलिकॉन सिटी, शिवशक्ति नगर, माणिकबाग रोड, गोपालबाग, कनाडिय़ा रोड, न्यू अग्रवाल नगर, स्कीम नं. 54, मयंक ब्ल्यू वाटर पार्क, श्याम नगर एनेक्स, मनीषबाग कालोनी, आशी नगर, विनायक नगर, तेली बाखल, इंडस सैटेलाइट ग्रीन्स, श्रीकृष्ण नगर, ट्रांसपोर्ट नगर में 2-2 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही जिले के 50 क्षेत्रों से 1-1 नया संक्रमित मरीज मिला है।
1139 टेस्ट में ही निकले 143
कोरोना टेस्ट की जांच लगातार कम हो रही है। कल जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 1139 लोगों के ही टेस्ट किए गए, जिनमें से 143 नए संक्रमित मिले हैं। टेस्ट की संख्या लगातार कम हो रही है। कल भी दो कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved