• img-fluid

    ऐसे होता था विरोध, कैलाशजी सरदार बनकर आ गए थे फैशन शो का विरोध करने

  • May 31, 2022

    • 3 नंबर विधानसभा में हुए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में पुराने भाजपाइयों ने नई पीढ़ी को सुनाए किस्से

    इन्दौर। जब हम विपक्ष में थे, तब एक दौर ऐसा आया कि यहां कृष्णपुरा छत्री पर एक फैशन शो हो रहा था। कैलाशजी ने तय किया था कि फूहड़ता और नग्नता को शहर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वे इसका बहिष्कार करेंगे। पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी, लेकिन वे सरदार का वेष धरकर अचानक रैम्प पर आ गए और विरोध कर डाला। ये संस्मरण कल वरिष्ठ कार्यकर्ता जगमोहन वर्मा ने सुनाया। कल कृष्णपुरा छत्री पर इंदौर गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर विधानसभा 3 के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान रखा गया था, जिसमें कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने पुराने जमाने के अनुभव भी सुनाए, जब भाजपा विपक्ष में थी।


    कई उम्रदराज नेताओं ने यह भी कहा कि हमारे समय झंडे लगाना मुश्किल होता था और कांग्रेसी झंडे निकालकर फेंक देते थे, लेकिन आज हमारी पार्टी पूरे विश्व में सबसे बड़ी पार्टी है। कल एक के बाद एक वार्डों के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान आशा विजयवर्गीय, विधायक आकाश विजयवर्गीय और क्षेत्र के प्रमुख भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा किया गया। वरिष्ठजनों को शॉल, श्रीफल के साथ कुर्ते-पायजामे के कपड़े दिए गए। करीब 500 लोग इस मौके पर सम्मानित किए गए।

    भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रंगबिरंगी प्रस्तुतियों ने समां बांधा
    इंदौर गौरव दिवस के तहत ही भंवरकुआं में भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रंगारंग कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सांसद शंकर लालवानी और मधु वर्मा मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुए। लोक कलाकारों ने गणेश वंदना, शिव स्तुति, नर्मदा स्तुति तथा भगवान राम पर नृत्य प्रस्तुति दी। आरंभ में कथक स्टूडियो की 16 नृत्यांगनाओं ने कथक की प्रस्तुति दी। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक कमलपुरी गोस्वामी, रवि पटवारी, सुरेंद्र छाबड़ा, पुरुषोत्तम जायसवाल, रवि पांचाल, लव वर्मा अदि मौजूद थे।

    Share:

    कुलगाम के स्कूल में आतंकियों ने महिला शिक्षक की गोली मारकर की हत्या

    Tue May 31 , 2022
    श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गोपालपोरा इलाके में स्थित एक हाई स्कूल की महिला शिक्षिका को आतंकवादियों ने गोली मार दी. आतंकियों ने स्कूल में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया. महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. कश्मीर जोन पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved