भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 5 मई को अपनी शादी की 30वीं सालगिरह सेलिब्रेट की, इस मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान (Wife Sadhna Singh Chauhan) ने दो तस्वीर शेयर की, जिसमें एक उनकी शादी की है और दूसरी आदिवासियों के एक पर्व के दौरान खींची गई थी। वैसे मामा की लव स्टोरी (love story) भी बहुत दिलचस्प रही है। जनता की सेवा के लिए कभी ना शादी करने का प्रण लेने वाले शिवराज सिंह चौहान एक ही नजर में साधना को अपना दिल दे बैठे थे।
शिवराज सिंह चौहान कम उम्र में ही संघ से जुड़ गए थे। लिहाजा, शादी करने के बजाय समाज में योगदान देना चाहते थे। बहन के दबाव में साधना से मिलने गए और दिल दे बैठे। छिप-छिपकर मिलने का सिलसिला भी चला। लव लेटर भी लिखे गए। शिवराज खुद स्वीकार कर चुके हैं कि प्यार का इजहार उन्होंने एक चिट्ठी में ही किया था। घर वालों की सहमति से 5 मई 1992 को शिवराज और साधना का विवाह हुआ था।
शिवराज ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें साधना सिंह उन्हें टीका लगा रही है। शिवराज ने लिखा कि हमारी संस्कृति में विवाह पवित्र संस्कार (marriage sacrament) है, आत्माओं का मिलन। गृहस्थ आश्रम में रहकर हम समाज और प्रदेश की बेहतरी के लिए लगातार 30 साल से काम कर रहे हैं। आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!
शिवराज सिंह चौहान लंबे समय से सामाजिक और धार्मिक त्योहारों (social and religious festivals) पर साधना सिंह के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। फिर चाहे मौका होली का हो, गुड़ीपडवा का, महाशिवरात्रि का या करवा चौथ का। जब भी मामला सामाजिकता से जुड़ा हो, शिवराज अपनी पत्नी के साथ जरूर सामने आते हैं। फोटो खिंचवाते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved