img-fluid

Instagram में आई ऐसी परेशानी, यूजर्स ने पकड़ा अपना सिर! सोशल मीडिया पर पूछा- ‘ये क्या बवाल है…’

June 15, 2022

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम (Instagram) को अपने स्टोरेज फीचर के साथ शुरुआती परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई यूजर किसी की स्टोरी को देखने के दौरान बीच में ही रुक गए. यह समस्या तब भी सामने आई जब कोई अपने फीड में कोई नई स्टोरी पोस्ट कर रहा था. यूजर्स को काफी परेशान होना पड़ा. गुस्से में लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब भड़ास निकाली. आइए जानते हैं कंपनी ने क्या बयान दिया…

Reddit पर यूजर ने किया पोस्ट
Reddit पर एक यूजर ने पोस्ट किया, ‘क्या किसी और को भी यह समस्या आई हैं, जहां कोई नई स्टोरी पोस्ट करता है और आप इसे देखने के लिए उस पर क्लिक करते हैं और यह आपको उनके द्वारा पोस्ट की गई पहली कहानी पर वापस भेजता है, न कि नई? यह बहुत परेशान करने वाला है, मुझे आशा है कि यह जल्द ही ठीक हो जाएगा.’


क्या कहा कंपनी के प्रवक्ता
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यह मेरे साथ भी हो रहा था! मैंने लॉग आउट किया और ऐप को डिलीट कर दिया. इसे फिर से इंस्टॉल किया और यह सामान्य रूप से काम करने लगा.’ मेटा के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया कि कंपनी ‘जानती है कि कुछ लोगों को इंस्टाग्राम स्टोरीज तक पहुंचने में परेशानी हो रही है’ और ‘चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रही थी.’

चल रही है नई लेआउट की टेस्टिंग
इस बीच, फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म एक नए स्टोरीज लेआउट का टेस्ट कर रहा है जो अत्यधिक पोस्ट हाइड करता है. यूजर वर्तमान में एक बार में 100 स्टोरीज पोस्ट कर सकते हैं.

Share:

राहुल की पेशी पर उग्र हुई कांग्रेस, बीजेपी का पलटवार- प्रदर्शन के नाम पर हो रही हिंसा

Wed Jun 15 , 2022
नई दिल्ली: कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के तीसरे दिन बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया. मुख्य विपक्षी दल ने दावा किया कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने से रोका जा रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved