नई दिल्ली । अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर आतंकी संगठन तालिबान (terrorist organization taliban) के कब्जा करने के बाद से ही वहां हाहाकार जैसी स्थिति है. अफगानिस्तान के हजारों लोग काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर देश छोड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं और इस दौरान भी तालिबान का जुल्म जारी है. ऐसे में तालिबान की दहशत की वजह से ना सिर्फ इंसानों को बल्कि अफगानिस्तान से 200 कुत्ते-बिल्लियों (dogs and cats) को भी एयरलिफ्ट (airlift) किया जाएगा.
इसको लेकर ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में एक पशु आश्रय स्थल के मालिक फरथिंग (ब्रिटिश) को काबुल से एक चार्टर विमान से लगभग 200 बिल्लियों और कुत्तों को निकालने की अनुमति दी जाएगी.
हालांकि जानवरों को निकालने के लिए हाई-प्रोफाइल अभियान ने वहां विवाद को जन्म दे दिया है क्योंकि 31 अगस्त तक संयुक्त राज्य अमेरिका के सैनिकों की वापसी से पहले हजारों लोग तालिबान की डर से अफगानिस्तान छोड़ देना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है.
ब्रिटिश सेना के साथ अफगानिस्तान में काम करने के दौरान फरथिंग ने काबुल में बिल्लियों, कुत्तों और गधों को बचाने के लिए नौज़ाद नामक एक पशु आश्रय स्थल की स्थापना की थी.
काबुल में रहने वाले फरथिंग अब अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ-साथ लगभग 200 बिल्लियों और कुत्तों को बाहर निकालने के लिए क्राउड-फंडिंग कर रहे हैं जिसे उन्होंने ऑपरेशन अर्कांसस नाम दिया है.
ब्रिटिश रक्षा सचिव बेन वालेस ने पहले इस मामले को लेकर कहा था कि “लोगों के मुकाबले पालतू जानवरों को प्राथमिकता देना” गलत होगा क्योंकि हवाई अड्डे के बाहर हजारों लोग विमान की प्रतीक्षा करते हैं, कई लोगों को डर है कि आतंकी संगठन तालिबान उनसे बदला लेगा.
हालांकि बुधवार तड़के वालेस ने ट्वीट किया कि उनके पास काबुल हवाई अड्डे पर फरथिंग की समस्याओं को देखने के लिए अधिकृत अधिकारी हैं. “अगर वो (फरथिंग) अपने जानवरों के साथ आते हैं तो हम उसके लिए विमान में एक स्लॉट की तलाश करेंगे,”
वालेस ने कहा कि फरथिंग और उनके अफगान कर्मचारी, जिन्हें यूके का वीजा दिया गया है वो रॉयल एयर फ़ोर्स की उड़ान में जानवरों के बिना भी अफगानिस्तान छोड़ सकते हैं.
फरथिंग ने कहा है कि वह 250 सीटों वाले विमान में जानवरों के साथ ही अतिरिक्त सीटों पर अफगानी नागरिकों को भी ले जा सकते हैं. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ब्रिटेन ने 13 अगस्त से अब तक अफगानिस्तान से 10,000 से अधिक लोगों को निकाला है और इसमें तेजी लाने के लिए अधिक सैन्य उड़ानों की योजना बनाई गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved