img-fluid

Palmistry: ऐसे लोग व्यापार से कमाते हैं ढेर सारा पैसा, जिनके हाथ में होती है ये रेखा और निशान

February 18, 2022


नई दिल्ली: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की बनावट, रेखाओं और कुछ विशेष चिह्न भविष्य के बारे में काफी कुछ बताते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली की रेखा और इससे बनने वाले निशान से किसी भी इंसान की आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि हाथ की कौन सी रेखा और चिह्न व्यापार में तरक्की के बारे में बताते हैं.


ऐसे लोग व्यापार से कमाते हैं खूब धन

  • हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी इंसान की हथेली में लाइफ लाइन गोलाई लिए है. साथ ही मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटी है और हथेली में त्रिकोण बन रहा है तो ऐसे लोगों को जीवन में धन लाभ होता है. ऐसी हथेली वाले जातकों को समय-समय पर आकस्मिक धन लाभ होता रहता है.
  • अगर हथेली में भाग्य रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधा शनि पर्वत तक जाती हो और इस रेखा पर किसी प्रकार का अशुभ चिह्न ना बन रहा हो तो इंसान बिजनेस में जबरदस्त सफलता प्राप्त करता है. ऐसे लोगों के बिजनेस से अकूत धन लाभ होता है.
  • हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर हथेली भरी हुई और चौड़ाई लिए है. साथ ही उंगलियां कोमल और नरम हो तो जातक के धनवान होने का योग बनता है. ऐसे लोग व्यापार से धनवान बनते हैं. साथ ही सभी भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हैं.
  • हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यदि शनि पर्वत पर दो या इससे अधिक खड़ी रेखाएं हों तो इंसान अपने जीवन में धन और सुख प्राप्त करता है. वहीं अगर शनि पर्वत पुष्ट है और जीवन रेखा सही तरीके से घुमावदार है तो इंसान जीवन में हर सुख प्राप्त करता है.

Share:

मुठभेड़ ने ढेर नक्सली की नहीं हुई शिनाख्त, रहस्य बरकरार

Fri Feb 18 , 2022
रांची। भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली दिनेश नगेशिया (CPI-Maoist hardcore Naxalite Dinesh Nagesia) के पिता रामनाथ नगेशिया, बहन मनोरमा नगेशिया (Manorama Nagesia) , मनोरमा के पति पुष्कर नगेशिया, बहन फगन नगेशिया (Sister Fagan Nagesia) और सुमति नगेशिया ने बोंडोबार से सदर अस्पताल पहुंचकर मारे गए नक्सली के शव को देखकर कहा कि यह शव दिनेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved