img-fluid

महंगे बिकते हैं ऐसे नोट, लाखों में लगती है इनकी बोली, आपको भी बना सकते हैं लखपति

May 29, 2021

नई दिल्ली। आमतौर पर कोई जरूरत पड़ जाने पर रुपये खर्च करने से पहले कोई अपना नोट चेक नहीं करता है। आपने इस तरह की कई बातें सुनी होंगी कि 1, 2, 5, 10 या 100 रुपये के नोट से कोई शख्स लखपति बन गया। लेकिन उसके बावजूद अपने पास रखे रेयर नोट्स (Rare Notes) पर नजर डालना भूल गए होंगे। क्या आप ये जानते हैं कि कोई भी नोट एक्सट्रीम्ली रेयर (Extremely Rare Notes) कैसे बनता है?

बहुत कीमती हो सकता है घर में रखा नोट
किसी से भी रुपयों का लेन-देन करते वक्त हम यह तो देख लेते हैं कि नोट कहीं से मुड़ा या फटा हुआ तो नहीं है, लेकिन कभी भी उसकी सीरीज (Rare Notes Series) पर ध्यान नहीं देते हैं। कुछ लोगों को पुराने नोट या सिक्के कलेक्ट (Coins Collection) करने का शौक होता है। लेकिन वे यह नहीं जानते हैं कि उनका यही शौक उनके खजाने भर सकता है। जानिए कैसे पता करें किसी भी छोटे-बड़े नोट की असली कीमत (Rare Notes Price)।


कुछ खास नंबरों की भारी डिमांड
कुछ नोट खास नंबर की वजह से तो कुछ गवर्नर के साइन या किसी विशेष साल के होने की वजह से खास बन जाते हैं। मार्केट में नोटों के लग्जरी नंबर (Luxury Number Notes) से लेकर 786 नंबर तक के नोट काफी बेचे जाते हैं। इनमें 888888 और 123456 सीरीज के नोट भी शामिल हैं। गवर्नर के साइन (Governor Sign Notes) की वजह से भी कुछ नोट रेयर बन जाते हैं और उनकी वैल्यू बढ़ जाती है। कई लोग आजादी से पहले के नोट या सिक्के इकट्ठा करना पसंद करते हैं (Antique Collection)।

डेट ऑफ बर्थ से भी बनते हैं खास
अगर आपके पास कोई नोट है, जिसका नंबर 140177 है तो वह किसी दूसरे शख्स के लिए खास बन सकता है। ध्यान से देखें तो यह 14 जनवरी 1977 की तारीख बता रहा है। यह किसी की डेट ऑफ बर्थ, एनिवर्सरी या कोई और खास दिन हो सकता है। कुछ लोग इस तरह की सीरीज के लिए लाखों रुपये तक देने के लिए तैयार हो जाते हैं (Special Series Notes)।

100 के बदले पाएं 16 हजार रुपये
100 रुपए का एक पुराना नोट, जिस पर गवर्नर बी। रामाराव (Governor B Rama Rao) के साइन हैं, वह coinbazzar.com पर 16000 रुपये में बिक रहा है। वहीं, 1957 में गवर्नर एचएम पटेल (Governor HM Patel) का साइन किया हुआ 1 रुपये के नोटों का बंडल 45 हजार रुपये में बिक रहा है। इस नोट का सीरियल नंबर 123456 है। इसके अलावा 500 रुपए के पुराने नोट का पैकेट, (जिस पर गवर्नर एस। वेंकटरमन के साइन हैं), वह 1.55 लाख रुपये में ऑनलाइन बिक रहा है। इन नोटों का सीरियल नंबर 1616 से शुरू है।

Share:

हवाई हमलों में 23 तालिबानी आंतकवादी ढेर

Sat May 29 , 2021
काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) के बल्ख प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर सुरक्षाबलों की ओर से किए गए हवाई हमलों में 23 तालिबानी आतंकवादी ढेर हो गए हैं। सेना के प्रवक्ता की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है। यह अभियान शोलगारा जिले के बोदन कला गांव में चलाया गया। इस हमले में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved