झांसी: एक बहुत ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, उत्तर प्रदेश के झांसी में रहने वाले एक शख्स के फोन पर एक मैसेज आता है जिसमें लिखा था कि बिना हेलमेट वाहन चालान पर 1000 रुपये का ट्रैफिक चालान कटा है. ज़रा ठहरिए, ट्विस्ट आना तो अभी बाकी है, ये शख्स जो वाहन चला रहा था कि वो कोई टू व्हीलर नहीं बल्कि Audi Car थी.
गाड़ी में हेलमेट न पहनने पर ट्रैफिक चालान कट गया. अब अगर गाड़ी में हेलमेट न पहनने पर चालान कट रहा है तो फिर वो दिन दूर नहीं जब बाइक या फिर टू व्हीलर पर सीट बेल्ट न लगाने का भी चालान कट सकता है. फोन पर मैसेज आने के बाद जब इस शख्स ने Parivahan की ऑफिशियल वेबसाइट पर चालान की डिटेल्स निकाली तो पैरों तले से जमीन खिसक गई.
Traffic Challan कटने के बाद अब तो आलम कुछ यूं है कि झांसी की सड़कों पर ये शख्स अपनी Audi Car में हेलमेट पहनाकर गाड़ी चलाता हुआ नजर आता है. इस शख्स का नाम है, बहादुर सिंंह परिहार. मीडिया रिपोर्ट्स में ट्रैफिक चालान की जो तस्वीर दिखाई गई है उसमें फोटो में तो टू-व्हीलर की है लेकिन कैटेगरी में Motor Car लिखा नजर आ रहा है.
चालान कटने के बाद जब बहादुर सिंंह परिहार ने पुलिस से इस मामले में संपर्क किया तो पुलिस ने कहा कि इलेक्शन के बाद वह इस मामले की जांच करेंगे. जब तक ये मामले निपट नहीं जाता तब तक बहादुर सिंंह परिहार के पास और कोई भी विकल्प नहीं है.
यही वजह है कि फिर से हेलमेट न पहनने की वजह से ट्रैफिक चालान न कट जाए इसलिए वह ऑडी कार चलाते हुए हेलमेट पहनने को मजबूर है. ऑडी में हेलमेट पहनकर जब ये शख्स गाड़ी चलाता है तो हर किसी की नजरें, इसी शख्स पर टिक जाती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved