img-fluid

पल्लेकेले में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह से बचके रहे पाकिस्तान

August 31, 2023

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला कहीं पर भी हो, उसका रोमांच सिर चढ़कर बोलता है। इस बार ये मौका कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम को मिलने जा रहा है। श्रीलंका में भारत बनाम पाकिस्तान दो सितंबर को होने वाले मुकाबले का मंच सज चुका है और इंतजार किया जा रहा है कि ​क​ब रोहित शर्मा और बाबर आजम टॉस के लिए मैदान के बीच में नजर आएं।

वैसे तो भारत के श्रीलंका के साथ क्रिकेट रिश्ते काफी पुराने हैं और दोनों टीमों के बीच खूब मुकाबले भी खेले गए हैं, लेकिन जिस मैदान पर शनिवार का मैच होगा, वहां पर भारतीय टीम ने कम ही मैच खेले हैं। लेकिन जब आप यहां के आंकड़े देखेंगे तो खुशी से प्रफुल्लित हो उठेंगे। इस बीच अगर पाकिस्तानी टीम ने इन पर नजर दौड़ाई तो वो समझ जाएंगे कि दो भारतीय खिलाड़ियों से खासतौर पर बचकर रहने की जरूरत है। ये हैं कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह।

टीम इंडिया के श्रीलंका में ऐसे हैं आंकड़े
इस बार का एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान में हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। इससे पहले कि सुपर 4 के मैच शुरू हों, टीम इंडिया अपने पहले दो मैच पल्लेकेले में खेलती हुई नजर आएगी। टीम इंडिया अगर सुपर 4 में एंट्री करती है तो उसके बाद के मुकाबले कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।


टीम इंडिया ने श्रीलंका में साल 1985 से लेकर अब तक भारत ने वहां पर कुल 89 मैच खेले हैं और उसमें से 45 में जीत दर्ज की है और 35 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं अगर श्रीलंका के खिलाफ यहां खेले गए मैचों की बात की जाए तो ये संख्या 64 की है, जिसमें से भारत ने 30 में जीत और 28 में हार का सामना किया है।

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के पल्लेकेले में हैं शानदार आंकड़े
फिलहाल चुंकि भारत और पाकिस्तान का मैच पल्लेकेले में है, इसलिए इस पर विस्तार से बात की जानी चाहिए। टीम इंडिया ने यहां यानी पल्लेकेले में अब तक तीन वनडे मुकाबले खेले हैं और हार बार उसे जीत मिली है, यानी जीत प्रतिशत 100 का है। एक बाद पहले बल्लेबाजी कर टीम इंडिया जीती है और दो बार लक्ष्य का पीछा करने का मौका मिला, जिसे सफलतापूर्वक चेज किया गया है। इस पल्लेकेले स्टेडियम से रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां वनडे में खेली गई दो पारियों में एक अर्धशतक और एक शतक लगाया है। पहली बार उन्होंने 54 रन की पारी खेली थी, वहीं दूसरी बार में नाबाद 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अब तक दो बार इस स्टेडियम पर गेंदबाजी की है और उसमें नौ विकेट चटकाए हैं। एक बार उन्होंने चार विकेट लिए और दूसरी बार पांच विकेट लेकर सनसनी सी मचा दी थी।

Share:

एक सितंबर को होने वाली विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक के लिए मुंबई तैयार

Thu Aug 31 , 2023
मुंबई । एक सितंबर को होने वाली (To be Held on September 1) विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (Opposition Alliance ‘India’) की तीसरी बैठक के लिए (For Third Meeting) मुंबई तैयार है (Mumbai All Set) । आयोजकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को 28 विपक्षी दल सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved