पाली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि राजस्थान में (In Rajasthan) ऐसी सरकार जरूरी है (Such Government is Necessary), जो प्रदेश के विकास को (To the Development of the State) सर्वोच्च प्राथमिकता दे (Gives Top Priority) ।
राजस्थान के पाली में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है।
उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहां जहां गया हूं, वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है – जन जन की है यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।आज बड़े विश्वास से मैं 2 बात कह रहा हूं – पाली का भाजपा कार्यकर्ता और सोजत की मेंहदी का रंग, ये कभी भी उतरते नहीं हैं। पाली कभी पाला बदलता ही नहीं है।हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर देखिए, खासकर गुजरात में तो कोई जिला ऐसा नहीं मिलेगा जहां पाली वाला भाजपा का झंडा लेकर न खड़ा हो ।
नरेंद्र मोदी ने कहा, ” कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 बना दिया है। यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि राज्य की महिलाएं और बेटियां पुलिस थाने में जाकर अपने ऊपर हुए अत्याचार की जो शिकायत दर्ज करवाती हैं वो फर्जी शिकायत है। क्या कोई मां-बहन फर्जी शिकायत दर्ज करा सकती हैं?.. क्या ये महिलाओं का अपमान नहीं है?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved