नई दिल्ली: नींद में इंसान कई चीजों को सपने में देखता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में कुछ चीजों के देखना खास संकेत देते हैं. कुछ सपनों के फल अच्छे होते हैं, जबकि कुछ सपने अशुभ संकेत देते हैं. जानते हैं कुछ ऐसे सपनों के बारे में जो धन लाभ का संकेत देते हैं.
होता है धन लाभ
सपने में पेड़ या पहाड़ पर चढ़ते हुए देखना बहुत शुभ माना जाता है. ये सपना धन लाभ का संकेत देता है. इसके अलावा यह सपना इस ओर भी इशारा करता है कि अटका हुआ पैसा मिलने वाला है. वहीं सपने में फलों के लदा हुआ पेड़ शुभ संकेत देता है. ऐसा सपना धन-लाभ का संकेतक माना जाता है. सपने में दूध दिखाई देना बेहद शुभ होता है. यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में किस्मत चमकने वाली है.
जल्द मिलता हो कर्ज से छुटकारा
सपने में बच्चों को खिलखिलाते हुए देखना भी शुभ माना गया है. ये सपना जीवन में बड़ी सफलता मिलने का संकेत देते हैं. इसके साथ ही सपने में मंदिर देखना शुभ फलदायी माना जाता है. ऐसा सपने आर्थिक उन्नति का संकेत देते हैं. सपने में फूलों से भरा बगीचा देखना शुभ है. यह स्वप्न इस बात की ओर संकेत करता है कि बहुत जल्द लक्ष्मी की प्राप्ति होने वाली है. इसके अलावा सपने में शरीर से खून बहते हुए देखना आमदनी का संकेत देता है.
धन संबंधी मामलों में मिलती है सफलता
सपने में अपने सिर से बाल झड़ते देखना शुभ होता है. यह स्वप्न इस बात की ओर इशारा करता है कि बहुत जल्द कर्ज से मुक्ति मिलेगी. सपने में आग देखना शुभ संकेत देता. यह इस बात का संकेत देता है कि धन संबंधी मामलों में सफलता मिलने वाली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved